UPI पेमेंट में आ रही समस्या का चुटकियों में मिलेगा समाधान, एक क्लिक में पूरा होगा ट्रांजैक्शन

UPI payment : ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू होने के बाद से लोगों को कैश पैसे को रखने की झंझट खत्म हो गई है. अब पैकेट में पैसा नहीं होने पर भी कोई टेंशन नहीं रहती है, हालांकि कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके पास कैश न हो और आपका UPI पेमेंट भी फेल हो जाए.

Imran Khan claims

नई दिल्ली : ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू होने के बाद से लोगों को कैश पैसे को रखने की झंझट खत्म हो गई है. अब पैकेट में पैसा नहीं होने पर भी कोई टेंशन नहीं रहती है, हालांकि कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके पास कैश न हो और आपका UPI पेमेंट भी फेल हो जाए. इन परिस्थितियों में आप इसके निदान के बारे में तमाम तरह की बातें सोचने लगते हैं. आपको हम बताते हैं कि UPI पेमेंट फेल या अटक जाने पर आप इस तरीके से निदान निकाल सकते हैं.

दूसरे आईडी से करें लिंक

आज के समय में हम चाय पीन से लेकर बड़े-बड़े ट्रांजेक्शन ऑनलाइन ही कर रहे हैं बस एक क्लिक करते ही पैसा ट्रांस्फर हो जाता है. लेकिन कभी ऐसी ट्रांजेक्शन न हो पाए तो आप घबराए नहीं. आप देखें कि आपका नेट ऑफ तो नहीं है. इसके साथ ही कभी-कभी बैंक का सर्वर डाउन होने के कारण भी पेमेंट अटक जाता है. ऐसे में आप अपने UPI ID से अपने एक से ज्यादा बैंक को लिंक करें जिससे कि एक बैंक के सर्वर डाउन होने पर दूसरे पेमेंट हो सके. आप दूसरे बैंक का ऑप्शन चुनकर आराम से पेमेंट कर सकते हैं

बैंक पेंमेट के समय में इन बातों का रखें ध्यान

कभी-कभी ऐसा होता है कि आप दिन भर में 1 लाख तक का पेमेंट कर लेते हैं जिसके बाद आपको पेमेंट करने में दिक्कत होती है तो आप दूसरे ID से पेमेंट कर सकते है. इसके साथ ही दिन भर में दस से ज्तादा बार पेमेंट करने पर लिमिट खत्म हो जाती है और फिर पेमेंट नहीं हो पाता हैं. इसके साथ ही आपको UPI से बैंक अकाउंट में पेमेंट करते समय अकाउंट नंबर, IFSC कोड समेत सभी चीजों को सावधानी से चेक करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- Indian Railway: बस एक नियम बदलकर रेलवे ने कर ली चांदी, हर साल हो रहा अरबों फायदा

India Daily