Train Cancelled: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने एक बड़ा झटका दिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल की ओर से यात्रियों को ये झटका दिया गया है. आज से लेकर 16 अक्टूबर तक रेलवे ने वंदे भारत समेत 66 एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द करने का ऐलान कर दिया है, वहीं, 5 ट्रेन के रूट को डायवर्ट किया गया है और 4 ट्रेन को एक घंटे से लेकर चार घंटे से चलाने की योजना बनाई गई है.
रेलवे की ओर से किए गए इस बदलाव के बाद टाटानगर, सिनी, राजखरसवां, राउरकेला, राजगांगपुर, झारसुगुड़ा चक्रधरपुर, गोइलकेरा, मनोहरपुर जैसे स्टेशन तक सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रेलवे के इस फैसले के बाद यात्रियों को करीब 15 दिन तक इस स्टेशनों तक यात्रा करने में परेशानी होगी.
12, 13 और 15 अक्टूबर को पुरी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 20836/ 20835 रद्द.
29 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08163/ 08164 रद्द.
29 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08168/ 08167 रद्द.
28 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18175 रद्द.
29 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18176 रद्द.
29 सितंबर से लेकर 18 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18109 रद्द.
29 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18110 रद्द.
29 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18125/ 18126 रद्द.
29 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 22839/ 22840 रद्द.
29 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18107/ 18108 रद्द.
29 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18117/ 18118 रद्द.
29 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18113/ 18114 रद्द.
29 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08107/ 08108 रद्द.
29 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08149 रद्द.
29 सितंबर से लेकर 16 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08150 रद्द.
29 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08121/ 08122 रद्द.
30 सितंबर और 14 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20822 रद्द.
2 और 16 अक्टूबर को पुणे से चलने वाली ट्रेन नंबर 20821 रद्द.
2 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12767 रद्द.
4 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12768 रद्द.
29 सितंबर, 3 , 8, 10 और 14 अक्टूबर को राजेन्द्रनगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 13288 रद्द.
30 सितंबर, 4, 9, 11 और 15 अक्टूबर को दुर्ग से खुलने वाली ट्रेन नंबर 13287 रद्द.
30 सितंबर, 2, 4, 9, 11 और 14 अक्टूबर को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12871 रद्द.
1, 3, 12, 13 और 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22861 रद्द.
1, 3, 12 और 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12872 रद्द.
30 सितंबर, 2, 4, 9, 11, 13 और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22862 रद्द.
11 से 14 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18452 रद्द.
12 से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18451 रद्द.
29 सितंबर, 6 और 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12870 रद्द.
1, 8 और 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12869 रद्द.
2 और 16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 13426 रद्द.
2 और 16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 13425 रद्द.
4,11 और 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18311 रद्द.
5,12,13 और 16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18312 रद्द.
1 और 10 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12835 रद्द.
3, 10 और 12 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12836 रद्द.
30 सितंबर और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22512 रद्द.
3 और 17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22511 रद्द.
8 और 11 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22845 रद्द.
9 और 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22846 रद्द.
7 और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22830 रद्द.
10 और 17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22829 रद्द.
11 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20828 रद्द.
12 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20827 रद्द.
11 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22169 रद्द.
12 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22170 रद्द.
11 से 14 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18005 रद्द.
12 से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18006 रद्द.
29 सितंबर और 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22843 रद्द.
1 और 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22844 रद्द.
12 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22894 रद्द.
14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22893 रद्द.
1, 9,12 और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18309 रद्द.
10,12 और 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18310 रद्द.
13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12812 रद्द.
15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12811 रद्द.
12 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 17005 रद्द.
15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 17006 रद्द.
14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 17007 रद्द.
17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 17008 रद्द.
14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22805 रद्द.
15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22806 रद्द.
14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20971 रद्द.
15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20972 रद्द.
13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 17321 रद्द.
16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 17322 रद्द.