menu-icon
India Daily
share--v1

इन म्यूचुअल फंड्स ने दिया निफ्टी से 100% ज्यादा रिटर्न, SIP के लिए अब कौनसा फंड बेहतर? जानें

शेयर बाजार में सीधे पैसा लगाना काफी रिस्की माना जाता है, इसलिए छोटे निवेशकों के लिए एसआईपी के जरिए थोड़ा-थोड़ा निवेश करना एक बेहतर विकल्प होता है. नियमित तौर पर एसआईपी के जरिए निवेश करके भी एक बड़ी रकम बनाई जा सकती है. हालांकि इसके लिए भी आपको बेहतर म्यूचुअल फंड की समझ होना बेहद जरूरी है.

auth-image
India Daily Live
mutual funds
Courtesy: social media

Mutual Fund News: पिछले तीन सालों में थीमेटिक/सेक्टोरल फंड्स, स्मॉल और मिड-कैप स्कीम्स सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स (SIPs) ने  बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 से 2 गुने से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. साधारण भाषा में इसे ऐसे समझिए कि गर आपने निफ्टी 50 में SIP की होती तो आपको पिछले करीब तीन सालों में 21.3% का रिटर्न मिलता, वहीं अगर आपने टॉप सेक्टोरल फंड्स, स्मॉल और मिड-कैप फंड्स में एसआईपी की होती तो आपको करीब 45% का रिटर्न मिलता.

क्या होते हैं थीमेटिक फंड्स
थीमेटिक फंड्स वो फंड्स होते हैं जिनमें एक ही सेक्टर की कंपनियां शामिल होती हैं. जैसे डिफेंस, रेलवे, बैंक, पावर, फाइनेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, एफएमसीजी आदि. वहीं स्मॉल कैप और मिड कैप कैटेगिरी फंड की वैल्युएशन के आधार पर तय होती है.

आइए जानते हैं पिछले 3 और 5 सालों में टॉप फंड्स द्वारा दिए गए रिटर्न

 

 Mutual Funds
31 जुलाई 2024 का डाटा Mutual Funds

क्या करें निवेशक
हालांकि फंड मैनेजर्स की सलाह है कि निवेशकों को किसी भी फंड के पिछले हाई रिटर्सन्स को देखकर निवेश नहीं करना चाहिए. इसके अलावा उन्हें उचित मूल्यांकन वाले फंड और हाइब्रिड फंड का रुख करना चाहिए जो अलग-अलग सेक्टर्स को कवर करते हैं.

इसके अलावा निवेशकों को ऐसे फंड में पैसा लगाना चाहिए जो भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए निवेश कर रहे हैं जैसे पावर सेक्टर के फंड, या ईवी सेक्टर के फंड या सोलर एनर्जी के क्षेत्र के फंड. फंड मैनेजर्स का कहना है कि अगर आप बीते सालों में दमदार रिटर्न देने वाले फंड में पैसा लगाते हैं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है. 

Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!