Suknya Yojna: आपकी बेटी बन जाएगी करोड़पति, अगर हर महीने इस योजना में करेंगे निवेश

आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें पैसे लगाकर आप अपनी बेटियों के भविष्य की सारी चिंताओं को दूर कर सकते हैं.

Pinterest
Princy Sharma

Suknya Yojna: अक्सर माता-पिता अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं. पढ़ाई-लिखाई और शादी के खर्चों की योजना बनाना हर परिवार का प्रमुख उद्देश्य होता है. बेटियों की पढ़ाई के लिए धन जोड़ने के साथ-साथ शादी के लिए भी निवेश करना माता-पिता की प्राथमिकता रहती है. अगर आपके घर में भी बेटी है, तो हम आपको एक ऐसी सरकारी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें निवेश करके आप न केवल उसकी पढ़ाई और शादी की चिंता से मुक्त हो सकते हैं, बल्कि उसे करोड़पति भी बना सकते हैं.

भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत 2015 में शुरू की गई थी. यह योजना बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. अगर आप अपनी बेटी के नाम पर इस योजना में हर महीने ₹12,500 का निवेश करते हैं, तो आपकी बेटी के 21 वर्ष की उम्र पूरी होने पर आपको करीब ₹80 लाख का मेगा रिटर्न मिल सकता है. खास बात यह है कि इस योजना में मिलने वाली राशि पर कोई इनकम टैक्स भी नहीं लगता.

योजना में निवेश का गणित  

  • मान लीजिए, आपकी बेटी 10 साल की है और आप इस योजना के तहत हर महीने ₹12,500 जमा करते हैं.
  • साल भर में आप कुल ₹1.5 लाख जमा करेंगे.
  • इस राशि पर 8.2% की दर से वार्षिक ब्याज मिलेगा.  
  • 21 साल में यह निवेश आपको करीब ₹46,77,578 का रिटर्न देगा.
  • मूलधन और ब्याज को जोड़ने पर कुल राशि लगभग ₹70 लाख हो जाएगी. 
  • अगर आपकी सालाना आय ₹15 लाख से अधिक है, तो आपको ₹45,000 तक की टैक्स छूट भी मिलेगी. 21 साल में यह टैक्स छूट करीब ₹9 लाख होगी, जिससे आपकी कुल राशि लगभग ₹80 लाख पहुंच जाएगी.

करोड़पति बनने का रास्ता  

अगर आप इस ₹80 लाख को किसी सरकारी या सुरक्षित निवेश योजना में पुनः निवेश करते हैं, तो कुछ ही वर्षों में ब्याज समेत यह राशि करोड़ों में बदल सकती है. इसका मतलब है कि जब आपकी बेटी 25-30 साल की उम्र में शादी करेगी, तो वह करोड़पति बनकर विदा होगी.

सुकन्या योजना के मुख्य नियम

  • खाता खुलवाने के लिए बेटी की उम्र 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.  
  • योजना में निवेश पर 8.2% वार्षिक ब्याज मिलता है.
  • मैच्योरिटी पर टैक्स-फ्री रिटर्न का लाभ