8th Pay Commission: स्टेनोग्राफर की सैलरी में आएगी तगड़ी उछाल? जानिए 8वें वेतन आयोग से कितना बढ़ेगा पैसा!

अगर यही 2.86 फिटमेंट फैक्टर स्टेनोग्राफरों पर भी लागू होता है, तो इनकी नई बेसिक सैलरी करीब 72,930 रुपये हो सकती है. यानी मौजूदा बेसिक से लगभग 47,000 रुपये की सीधी बढ़ोतरी.

Pinterest
Reepu Kumari

8th Pay Commission: सरकारी नौकरी करने वालों के लिए अगस्त के बाद आने वाला वक्त काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो स्टेनोग्राफर जैसे लेवल-4 पदों पर काम कर रहे हैं. चर्चा है कि केंद्र सरकार जल्द ही 8वां वेतन आयोग लागू कर सकती है, जिससे कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा-खासा इजाफा हो सकता है.

फिलहाल जो स्टेनोग्राफर ग्रेड डी में काम कर रहे हैं, उनकी बेसिक सैलरी 25,500 रुपये है. भत्ते मिलाकर उनकी इन-हैंड सैलरी करीब 35,000 से 40,000 रुपये के बीच होती है. लेकिन अगर नया वेतन आयोग लागू होता है, तो उनकी तनख्वाह में बड़ा बदलाव हो सकता है.

अभी कितना मिलता है वेतन?

लेवल-4 स्टेनोग्राफर की मौजूदा बेसिक सैलरी 25,500 रुपये है. इसके अलावा DA (महंगाई भत्ता), TA (यात्रा भत्ता), और HRA (मकान किराया भत्ता) जैसे कई अन्य भत्ते मिलते हैं. इन सबको मिलाकर इन-हैंड सैलरी करीब 40 हजार रुपये तक पहुंच जाती है. काम की स्थिरता, समय पर वेतन और सरकारी सुविधाएं इस जॉब को बेहतर बनाती हैं.

क्या होता है फिटमेंट फैक्टर?

सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बदलाव का आधार होता है 'फिटमेंट फैक्टर'. 7वें वेतन आयोग में यह 2.57 था, जिससे न्यूनतम वेतन 7,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये हो गया था. अब 8वें वेतन आयोग के लिए 1.92, 2.08 और 2.86 जैसे तीन नए विकल्प सामने आए हैं. अगर सरकार 2.86 को चुनती है, तो न्यूनतम वेतन सीधे 51,480 रुपये तक पहुंच सकता है.

स्टेनोग्राफर को कितना फायदा मिल सकता है?

अगर यही फिटमेंट फैक्टर स्टेनोग्राफर पर लागू होता है, तो उनकी नई बेसिक सैलरी करीब 72,930 रुपये तक पहुंच सकती है. यानी अभी की तुलना में लगभग 47,000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है. इसमें DA, TA और HRA जैसे भत्ते जुड़ने के बाद इन-हैंड सैलरी 90,000 रुपये के आसपास हो सकती है. इससे न सिर्फ मौजूदा कर्मचारियों को फायदा होगा, बल्कि जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह और भी बड़ा मोटिवेशन बन सकता है.