नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक स्मार्टफोन दुकान का मालिक एक दिलचस्प ऑफर लेकर आया है. जो ग्राहक उसके स्टोर से मोबाइल फोन खरीदेंगे उन्हें 2 किलो टमाटर मुफ्त मिलेगा. इस बारे में दुकान के मालिक अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि टमाटर महंगे हो गए हैं और हम इस मंहगाई को लेकर ग्राहकों को कुछ देना चाहा. इसलिए हमने स्मार्टफोन के साथ टमाटर देने का फैसला किया. ऐसे ऑफर शुरू करने के बाद स्टोर में खरीदारों की संख्या बढ़ गई है.
VIDEO | A smartphone shop owner in Madhya Pradesh's Ashok Nagar is giving tomatoes to customers free of cost with mobile phones. "Since tomatoes have become expensive and we wanted to offer something to customers due to increased competition in the market, we decided to offer… pic.twitter.com/egW9rWt5xw
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2023
टमाटर चोरी के डर से दुकानदार ने रखा बाउंसर
इस बीच यूपी के वाराणसी में अजय फौजी नाम के एक सब्जी विक्रेता ने टमाटर की बढ़ी कीमत में को लेकर एक अनुठा कदम उठाया है. टमाटर चोरी के डर से उन्होंने टमाटर खरीदने आने वाले ग्राहकों को दूर रखने के लिए बाउंसरों को काम पर रखा है. इस बारे मे अजय फौजी ने कहा कि मैंने बाउंसरों को काम पर रखा है क्योंकि टमाटर की कीमत बहुत अधिक है. लोग हिंसा कर रहे हैं और टमाटर भी लूट रहे हैं. चूँकि हमारी दुकान में टमाटर हैं ऐसे में हम कोई बहस नहीं चाहते इसलिए हमने यहाँ बाउंसर की तैनाती की है.
VIDEO | A vegetable vendor in Varanasi, UP has hired bouncers to keep customers at bay when they come to buy tomatoes, whose price has increased massively over the past few days. "I have hired bouncers because the tomato price is too high. People are indulging in violence and… pic.twitter.com/qLpO86i9Ux
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2023
कौड़ियों के भाव बिक रहा बाजार मे टमाटर
टमाटर के रेट को लेकर उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि टमाटर की औसत कीमत 100 रुपये है.अगर वहीं हम अलग-अलग शहरों की बात करें तो दिल्ली में 127 तो वहीं लखनऊ में 147 चेन्नई में 105 और डिब्रूगढ़ में 115 रुपये टमाटर के भाव है.जून और जुलाई में टमाटर के रेट आम तौर पर कम उत्पादन के कारण महंगे हो जाते हैं. हालांकि इस साल भी इसका प्रभाव विशेष रूप से देखने को मिला है. खेती के विशेषज्ञों का कहना है कि टमाटर उगाने वाले प्रमुख क्षेत्रों में भारी बारिश और हीटवेव सहित प्रतिकूल मौसम की स्थिति ने टमाटर के उत्पादन को काफी हद तरक प्रभावित किया है. जिससे इस साल कीमतों में पांच गुना वृद्धि हुई है क्योंकि 2023 की शुरुआत में यह लगभग 22 रुपये थी.
यह भी पढ़ें : 'शरद पवार NDA के साथ आते तो बन जाते...' रामदास आठवले ने शरद पवार पर बोला जुबानी हमला