share--v1

कहीं स्मार्टफोन के साथ फ्री तो कहीं बाउंसर बचा रहे टमाटर, महंगाई के बीच देखें अजब गजब किस्से

Smartphone Shop: मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक स्मार्टफोन दुकान का मालिक एक दिलचस्प ऑफर लेकर आया है. जो ग्राहक उसके स्टोर से मोबाइल फोन खरीदेंगे उन्हें 2 किलो टमाटर मुफ्त मिलेगा.

auth-image
Avinash Kumar Singh
Last Updated : 10 July 2023, 01:06 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली :  मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक स्मार्टफोन दुकान का मालिक एक दिलचस्प ऑफर लेकर आया है. जो ग्राहक उसके स्टोर से मोबाइल फोन खरीदेंगे उन्हें 2 किलो टमाटर मुफ्त मिलेगा. इस बारे में दुकान के मालिक अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि टमाटर महंगे हो गए हैं और हम इस मंहगाई को लेकर ग्राहकों को कुछ देना चाहा. इसलिए हमने स्मार्टफोन के साथ टमाटर देने का फैसला किया. ऐसे ऑफर शुरू करने के बाद स्टोर में खरीदारों की संख्या बढ़ गई है.

टमाटर चोरी के डर से दुकानदार ने रखा बाउंसर

इस बीच यूपी के वाराणसी में अजय फौजी नाम के एक सब्जी विक्रेता ने टमाटर की बढ़ी कीमत में को लेकर एक अनुठा कदम उठाया है. टमाटर चोरी के डर से उन्होंने टमाटर खरीदने आने वाले ग्राहकों को दूर रखने के लिए बाउंसरों को काम पर रखा है. इस बारे मे अजय फौजी ने कहा कि मैंने बाउंसरों को काम पर रखा है क्योंकि टमाटर की कीमत बहुत अधिक है. लोग हिंसा कर रहे हैं और टमाटर भी लूट रहे हैं. चूँकि हमारी दुकान में टमाटर हैं ऐसे में हम कोई बहस नहीं चाहते इसलिए हमने यहाँ बाउंसर की तैनाती की है.

कौड़ियों के भाव बिक रहा बाजार मे टमाटर

टमाटर के रेट को लेकर उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि टमाटर की औसत कीमत 100 रुपये है.अगर वहीं हम अलग-अलग शहरों की बात करें तो दिल्ली में 127 तो वहीं लखनऊ में 147 चेन्नई में 105 और डिब्रूगढ़ में 115 रुपये टमाटर के भाव है.जून और जुलाई में टमाटर के रेट आम तौर पर कम उत्पादन के कारण महंगे हो जाते हैं. हालांकि इस साल भी इसका प्रभाव विशेष रूप से देखने को मिला है. खेती के विशेषज्ञों का कहना है कि टमाटर उगाने वाले प्रमुख क्षेत्रों में भारी बारिश और हीटवेव सहित प्रतिकूल मौसम की स्थिति ने टमाटर के उत्पादन को काफी हद तरक प्रभावित किया है. जिससे इस साल कीमतों में पांच गुना वृद्धि हुई है क्योंकि 2023 की शुरुआत में यह लगभग 22 रुपये थी.

यह भी पढ़ें :  'शरद पवार NDA के साथ आते तो बन जाते...' रामदास आठवले ने शरद पवार पर बोला जुबानी हमला