menu-icon
India Daily
share--v1

Share Market : मंगलवार को शेयर मार्केट धड़ाम, सेंसेक्स और निफ्टी ने लाल रंग से खेली होली

Share Market : तीन दिन बाद खुला शेयर बाजार मंगलवार को धड़ाम हो गया. मार्केट के खुलते ही निवेशकों को 7000 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है. 

auth-image
India Daily Live
share
Courtesy: pexels

Share Market : 26 मार्च को होली की छुट्टी के बाद खुला शेयर बाजार बिकवाली की भेंट चढ़कर धड़ाम हो गया है. होली के बाद शेयर बाजार पर लाल रंग खूब चढ़ा. एनएसई पर 2624 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे थे. इनमें 1565 लाल और मात्र 970 हरे हैं. वहीं, 89 स्टॉक्स में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. 94 स्टॉक्स पर लोअर सर्किट और 114 स्टॉक्स पर अपर सर्किट लगा है. 

बीएसई सेंसेक्स 434 अंको के नुकसान के साथ 72396 के स्तर पर शुरू हुआ. एनएसई की 50 स्टॉक्स वाली निफ्टी 50 भी 148 अंकों की गिरावट के साथ ही 21947 के स्तर से शुरू हुई. शुरुआती कारोबार में एचसीएल टेक, टाटामोटर्स, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, विप्रो, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टीसीएस और टाटा स्टील की शेयर ऊपर चढ़े हैं. 

7000 करोड़ का हुआ है घाटा

22 मार्च को बीएसई पर लिस्टेड शेयर्स का कुल मार्केट कैप 3,82,29,844.07 करोड़ रुपये था. वहीं, 26 मार्च मंगलवार को मार्केट खुलते ही यह 3,82,22783.04 करोड़ रुपये पर रह गया है. इसका मतलब है कि निवेशकों को आज करीब 7061.03 करोड़ का नुकसान झेलने को पड़ा है. 

मात्र 10 स्टॉक्स रहे ग्रीन जोन में

सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 स्टॉक्स में महज 10 स्टॉक्स ही ग्रीन जोन में दिखे. बाकी 20 लाल निशान पर देखे गए. इनमें से टाटा मोटर्स, एमएंडएम और इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, सनफार्मा, एसबीआई जैसे स्टॉक्स ग्रीन निशान पर रहे. वहीं, टीसीएस, एलएंडटी, विप्रो, रिलायंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसीएन पेंट, अल्ट्रसेम, कोटक बैंक, आईटीसी, आईसीसी बैंक, नेस्ले इंडिया, इनफी, टाइटन, टेक एम, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एचडीएफसी बैंक, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, मारूति के स्टॉक्स लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखाई दिए.