Republic Day Parade 2026 Tickets: गणतंत्र दिवस परेड के लिए ऐसे करें ऑनलाइन टिकट बुक, जानें कीमत और तरीका
क्या आप दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड 2026 देखने का मन बना रहे हैं? टिकटों की बुकिंग जल्द ही शुरू होगी.
नई दिल्ली: कई लोग गणतंत्र दिवस की परेड टीवी पर देखते हैं, जबकि कई अन्य लोग परेड को लाइव देखने के लिए इंडिया गेट जाना चाहते हैं. अधिकतर लोगों को गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए पास बुक करने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं होती है. इस लेख में हम आपको इस प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
इस प्रक्रिया की मदद से आप गणतंत्र दिवस परेड का सीधा प्रसारण आसानी से देख सकते हैं. पिछले साल, टिकट बुकिंग 2 जनवरी से शुरू होकर 11 जनवरी तक चली थी. इस बार, टिकट बुकिंग की तारीखों के लिए rashtraparv.gov.in या aamantran.mod.gov.in जैसी आधिकारिक वेबसाइटों पर नजर रखें.
टिकटों की कीमतें (अनुमानित)
यहां आपको यह जानना जरुरी है कि कीमतें अनुमानित हैं. अभी तक आधिकारिक कोई ऐलान नहीं किया गया है.
- बैठने की जगह और घेरे के आधार पर 20 रुपये से 100 रुपये तक.
- कानूनी आयु से अधिक उम्र के बच्चों को अपने टिकट की आवश्यकता होती है.
- रक्षा मंत्रालय कीमतों का निर्धारण करता है.
प्रक्रिया क्या है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रक्षा मंत्रालय हर साल पास जारी करता है. आप इन पास या टिकटों को ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया 26 जनवरी से कुछ दिन पहले शुरू हो जाती है.
आइए पहले ऑनलाइन बुकिंग करना सीखें, और फिर ऑफलाइन बुकिंग प्रक्रिया के बारे में जानें.
ऑनलाइन बुकिंग विधि
सबसे पहले, aamantran.mod.gov.in वेबसाइट पर जाएं और आयोजनों की सूची से गणतंत्र दिवस परेड का विकल्प चुनें.
सबसे पहले आपकी आईडी और मोबाइल नंबर का सत्यापन किया जाएगा, और फिर आपको अपने टिकट नंबर के आधार पर ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
इस प्रक्रिया का पालन करके आप गणतंत्र दिवस परेड का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. टिकट की कीमत सीट के अनुसार भिन्न हो सकती है.
ऑफलाइन बुकिंग विधि
दिल्ली में सेवा भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर, प्रगति मैदान और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर खुले हैं. ऑफलाइन और ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए वैध फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है, इसलिए अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट तैयार रखें. ध्यान रहे कीमतों में बदलाव हो सकते हैं.
और पढ़ें
- नए साल पर राहत की सांस! यूनिफाइड गैस टैरिफ से 2026 में CNG-PNG के दाम गिरने के आसार, सफर और रसोई दोनों होंगे किफायती
- देश छोड़कर क्यों भाग रहे हैं भारतीय करोड़पति? प्रदूषण नहीं सरकार ने बतायी ये वजह
- पैन कार्ड-आधार नहीं हैं लिंक तो बुरी तरह हो सकती है परेशानी, कैसे चेक करें स्टेटस और अगर अभी तक नहीं है तो क्या करें