IMD AQI

संसद में खाना 5, 7 या फिर 10 रुपये का...जाने खाने का पूरा ये है मैन्यू

Parliament canteen: आपने इस बात की चर्चा जरूर सुनी होगी कि संसद में खाना बहुत ही सस्सा मिलता है. कुछ 5 रुपये का तो कुछ 7 रुपये के ही मिल जाते है

Suraj Tiwari

नई दिल्ली : आपने इस बात की चर्चा जरूर सुनी होगी कि संसद में खाना बहुत ही सस्सा मिलता है. कुछ 5 रुपये का तो कुछ 7 रुपये के ही मिल जाते है हालांकि हम आपको संसद के खाने की पूरी मैन्यू बताने वाले हैं. जिसमें आप हर खाने का दाम जान सकेंगे. 

लोगों के बीच में चर्चा का बना रहा रहता है विषय 

संसद के विशेष सत्र की शुरुआत के साथ ही पुराने ऐतिहासिक संसद में आखिरी कार्यवाही हो गई और नए नए संसद भवन में ही कार्यवाही शुरू हो गई है. पुरानी संसद के बारे अलग-अलग रिपोर्ट्स के माध्यम से बताया जा रहा है. वैसे जब भी देश की संसद की बात होती है तो अक्सर लोग संसद की कैंटीन की भी बात करते हैं. क्योंकि इसके बारे में तरह-तरह की बातें लोगों के बीच में होती रहती है. संसद की कैंटीन में काफी सस्ता खाना मिलता है और उसके दाम को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर बहस चलती रहती है. ऐसे में जब संसद की बात हो रही है तो हम आपको बताते हैं कि आखिर कैंटीन की संसद में कितने रुपये में कौनसी डिश मिलती है. यानी की कितने में कौन सा खाना मिल जाता है.

खाने का ऐसा है मेन्यू

केंद्र की मोदी सरकार ने संसद की कैंटीन की रेट लिस्ट में साल 2021 में बदलाव किए गए थे. इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने 2021 में कैंटीन के रेट में बदलाव कर दिए थे. जिसके बाद कई डिश के रेट बढ़ाए गए थे. जिसमें आपको बता दे कि पहले रोटी 2 रुपये की थी, जिसे बाद में 3 रुपये कर दिया गया था. इसके अलावा चिकन और मटन की डिश के रेट भी पहले से बढ़ा दिए गए. आपको नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं कि संसद में कौनसा सामान कितने रुपये का मिलता है…




 

इसे भी पढ़ें-  ट्रेन के झटकों को आपने भी किया होगा महसूस, इन वजहों से लगते हैं झटके