NASA Revelations : विकास के दौड़ में बहुत से देश जहां आगे बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कुछ जगह ऐसे भी है जहां इसी विकास की वजह से शहरों का भविष्य अंधकार में दिख रहा है. इसी को लेकर NASA के वैज्ञानिकों ने चौकाने वाला खुलासा किया हैं. वैज्ञानिकों ने कहा है कि दुनिया के सबसे खुबसूरत शहरों में एक न्यूयॉर्क धीरे-धीरे जमीन में घंसता चला जा रहा है. इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने दावा किया कि न्यूयॉर्क केवल धंस ही नहीं रहा बल्कि समंदर की कगार पर भी पहुंचता जा रहा है.
नासा के वैज्ञानिको ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि न्यूयॉक 1.6 मिलीमीटर की दर से धंसता चला जा रहा है. जो आने वाले भविष्य के लिए चिंता जनक है. वहीं इसकी पीछे की वजह भी वैज्ञानिकों ने बताई है. उन्होंने कहा है कि न्यूयॉर्क ने अपना विकास बहुत तेज किया है. यहां कंक्रीट इन्फ्रास्ट्रक्चर का भारी-भरकम वजनदार गगनचुंबी इमारते हैं. जो धरती पर अपनी वजन बढ़ाते चली जा रही हैं. यही वजह है कि न्यूयॉर्क शहर धीरे-धीरे धंसता और डूबता चला जा रहा है.
नासा के वैज्ञानिकों ने यह जानकारी साउथ कैलिपोर्निया में स्थिति NASA की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी और न्यू जर्सी की रटगर्स यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के आधार पर बताई है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि लागार्डिया एयरपोर्ट, आर्थर ऐश स्टेडियम और कोनी द्वीप भी शामिल है. ये भी बताया गया है कि न्यूयॉर्क ग्लेशियर पर टिका हुआ है और ग्लेशियर धीरे-धीरे सिकुड़ता जा रहा है. जिस वजह से भूस्खलन की घटनाओं भी देखी जा रही हैं.