मुकेश अंबानी के हाथ लगा कुबेर का खजाना! भारत में अपना सब कुछ बेचकर जा रही ये अमेरिकी कंपनी

दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के हाथ एक बड़ी डील लगी है. इस डील के फाइनल होते ही मुकेश अंबानी की कंपनी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टॉप लीडर बनकर उभरेगी.

Sagar Bhardwaj

कहते हैं कि मुकेश अंबानी अगर मिट्टी को हाथ लगा दें तो वह मिट्टी भी सोना हो जाती है. जब उन्होंने मार्केट में जियो लॉन्च किया था तो कई लोगों ने उनके फैसले की यह कहते हुए आलोचना की थी कि एयरटेल और वोडाफोन के सामने जियो कहां टिक पाएगी लेकिन आज रिजल्ट सबके सामने है.

Walt Disney को खरीदने जा रही रिलायंस

खबर है कि अब मुकेश अंबानी अमेरिका की मास मीडिया कंपनी वॉल्ट डिज्नी Co. को भी खरीदने जा रहे हैं. डिज्नी की जल्द ही मुकेश अंबानी के साथ मल्टी बिलियन डॉलर की डील फाइनल हो सकती है. इस डील में डिज्नी भारत में अपने टेलीविजन और स्ट्रीमिंग बिजनेस को रिलायंस को बेचेगी.

गौतम अडाणी से भी हुई थी डील को लेकर बातचीत

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक डिज्नी की गौतम अडाणी, सन टीवी के मालिक कलानिधि मारन और कुछ प्राइवेट इक्विटी फर्म से भी इस डील को लेकर बातचीत चल रही थी लेकिन फाइनली यह डील मुकेश अंबानी के हाथ लगने वाली है.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टॉप लीडर बनकर उभरेगी अंबानी की कंपनी

डील फाइनल हुई तो मुकेश अंबानी की कंपनी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टॉप लीडर बनकर उभरेगी. डील पूरी होने के बाद इस बिजनेस में डिज्नी की मामूली हिस्सेदारी रह जाएगी.

83,163 करोड़ की है डील

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूरी डील 83,163 करोड़ रुपए में होने जा रही है. दोनों कंपनियों द्वारा अगेल महीने इस अधिग्रहण की घोषणा किए जाने की उम्मीद है. हालांकि दोनों कंपनियों की तरफ से अभी तक इस डील को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: अनुष्का-विराट का नया 'Baby' निसर्ग, मोटरस्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की दुनिया में मचाएगा धूम