J&K Vande Bharat Express: -30 डिग्री में भी सरपट दौड़ेगी Vande Bharat! यहां देखें ट्रायल वीडियो

कश्‍मीर के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार शाम को ट्रायल के लिए जम्‍मू स्‍टेशन पहुंची. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, वहां यात्रियों में जबरदस्त उत्‍साह देखा गया. लोग ट्रेन के साथ सेल्‍फी लेते नजर आए और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए. अब ट्रेन का ट्रायल पूरा हो चुका है और उम्‍मीद है कि यह ट्रेन फरवरी से चलना शुरू कर देगी.

Twitter
Princy Sharma

J&K Vande Bharat Express: जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए वंदे भारत ट्रेन (J&K Vande Bharat Express) का इंतजार अब खत्म होने वाला है. इस ट्रेन का ट्रायल पूरा हो चुका है और यह दुनिया के सबसे ऊंचे चेनाब ब्रिज से होकर गुजरी. खास बात यह है कि इस ट्रेन को जम्मू-कश्मीर के ठंडे मौसम को ध्यान में रखते हुए खास तकनीक और सुविधाओं से लैस किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इसे हरी झंडी दिखाएंगे, और यह ट्रेन कटरा से बारामूला के बीच दौड़ेगी.

यह वंदे भारत ट्रेन माइनस 30 डिग्री तापमान में भी बिना किसी रुकावट के दौड़ सकती है. इसके शीशे पर कभी बर्फ नहीं जमेगी, क्योंकि इसमें हीटेड फ‍िलामेंट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. ट्रेन के अंदर कोच को गर्म रखने के लिए हीटर लगाए गए हैं. वॉटर टैंक और पाइपलाइनों में भी हीटिंग सिस्टम लगा है, जिससे ठंड के दौरान पानी जमने से बचाया जा सके.

इसके अलावा, ट्रेन में हवाई जहाज जैसी सुविधाएं दी गई हैं. बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स में पानी की खपत कम होती है. मनोरंजन के लिए टीवी और म्यूजिक सिस्टम मौजूद हैं. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. 

रूट और समय

  • यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी.  
  • कटरा से प्रस्थान: सुबह 8:10 बजे  
  • श्रीनगर पहुंचने का समय: 11:20 बजे  
  • श्रीनगर से वापसी: दोपहर 12:45 बजे  
  • कटरा पहुंचने का समय: 3:55 बजे  

यह ट्रेन सिर्फ 3 घंटे और 10 मिनट में 160 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी. इसका सफर चिनाब ब्रिज और भारत के पहले केबल-स्टेड रेल ब्रिज अंजी खाद ब्रिज से होकर गुजरेगा.

सुविधाओं में है नंबर वन

ट्रेन में 360 डिग्री रोटेट करने वाली आरामदायक सीट्स हैं. कोच में चार्जिंग पॉइंट और ऑटोमैटिक दरवाजे जैसी सुविधाएं दी गई हैं. ठंड से बचाने के लिए ट्रेन के वॉशरूम में हीटर भी लगाए गए हैं. यह पहली ऐसी भारतीय ट्रेन है, जिसे अत्यधिक ठंडे मौसम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.

कब शुरू होगी ट्रेन?

यह ट्रेन फरवरी से शुरू होने की संभावना है. हालांकि, रेलवे बोर्ड ने अभी इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है.ट्रेन के टिकट की कीमत की अभी घोषणा नहीं की गई है. लेकिन अनुमान है कि:  
एसी चेयर कार: ₹1,500-₹1,600  
एग्जीक्यूटिव चेयर कार: ₹2,200-₹2,500  

यात्रियों में उत्साह

इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. ट्रायल के दौरान ट्रेन के जम्मू स्टेशन पर पहुंचते ही लोग इसके साथ सेल्फी लेने लगे. 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए गए. यह ट्रेन न केवल सफर को आसान बनाएगी, बल्कि जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को भी बढ़ावा देगी.