ICICI में है अकाउंट? अब ₹10000 नहीं कम से कम रखने होंगे ₹50000
ICICI Bank Saving Account Minimum Balance: अगर आप आईसीआईसीआई ग्राहक हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है. 1 अगस्त से मिनिमम बैलेंस बढ़ा दिया गया है.
ICICI Bank Saving Account Minimum Balance: क्या आपका अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में है? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. भारत के एक बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट्स के लिए मिनिमम बैलेंस नियम को बदल दिया है. नए नियमों के तहत अब मिनिमम बैलेंस को पहले से ज्यादा कर दिया गया. नए दिशानिर्देशों के तहत, मेट्रो और अर्बन एरिया के खाताधारकों को अब 10,000 रुपये की बजाय 50,000 रुपये का मंथली एवरेज बैलेंस रखना होगा. बता दें कि यह नियम 1 अगस्त से बदल गए हैं.
बता दें कि अलग-अलग जगहों पर मिनिमम बैलेंस अलग-अलग है. मेट्रो और अर्बन एरिया में 50,000 रुपये, सेमी-अर्बन एरिया में 25,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 10,000 रुपये है. अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो ग्राहकों पर जुर्माना ङी लगाया जाएगा.
नियम न मानने पर लगेगा जुर्माना:
अगर आप अपने बैंक अकाउंट में बताया गया मिनिमम एवरेज बैलेंस नहीं रखते हैं तो आपको जुर्माना देना होगा. ICICI बैंक ने नियम बनाया है कि अगर ग्राहक न्यूनतम बैलेंस नहीं रखते, तो जितना बैलेंस कम है उसका 6% या ₹500, जो भी कम हो, जुर्माना लगेगा. इस फैसले के साथ, ICICI बैंक डॉमेस्टिक बैंकों में सबसे ज्यादा न्यूनतम बैलेंस की मांग करने वाला बैंक बन गया है. वहीं, एसबीआई और पीएनबी ने मिनिमम बैलेंस की शर्त को खत्म कर दिया है.
HDFC बैंक की बात करें तो मेट्रो और अर्बन ब्रांच में 10,000 रुपये, सेमी-अर्बन ब्रांच में 5,000 रुपये और ग्रामीण ब्रांच में 2,500 रुपये रखने का नियम जारी किया गया है. एक्सिस बैंक की बात करें तो मेट्रो और अर्बन ब्रांच में 12,000 रुपये, सेमी-अर्बन ब्रांच में 5,000 रुपये और ग्रामीण ब्रांच में 2,500 रुपये रखने का नियम जारी किया गया है.
बता दें कि अप्रैल 2024 में, ICICI बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दर 0.25% घटा दी थी. इससे पहले एचडीएफसी और एक्सिस बैंक भी ऐसी कटौती कर चुके हैं.
और पढ़ें
- 8th Pay Commission: स्टेनोग्राफर की सैलरी में आएगी तगड़ी उछाल? जानिए 8वें वेतन आयोग से कितना बढ़ेगा पैसा!
- अब हर UPI पेमेंट के बाद दिखेगा बैलेंस! 1 अगस्त से बदल जाएगा आपका डिजिटल लेन-देन का तरीका
- दिल्ली की महिलाएं कैसे बनवाएं सहेली स्मार्ट कार्ड, कौन से डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, जानिए हर सवाल का जवाब