menu-icon
India Daily

लूट लो! बजट के बाद 4000 रुपये सस्ता हो गया सोना; अभी खरीदना या फिर रुकना सही?

बजट पेश होने के बाद से सोने के दामों में गिरावट का दौर जारी है. 23 और 24 जुलाई दोनों ही दिन गोल्ड के दामों में गिरावट देखी गई. सोने के दामों में गिरावट के इस दौर में लोग सोना खरीदने के लिए टूट पड़े हैं. हालांकि, कुछ लोगों के मन में ये भी संशय है कि आखिर सोना खरीदना का यह समय सही है या फिर नहीं. आइए जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gold Rate
Courtesy: Social Media

Gold Rate: 23 जनवरी देश का बजट पेश किया गया. इस बजट के बाद कई सारी चीजें सस्ती हुईं तो कई सारी चीजें महंगी. जो चीज सस्ती हुई है उसकी बहुत मांग और चर्चा होती है. वो चीज है गोल्ड. जी हां बजट पेश होने के बाद से ही सोने के दामों में धड़ाधड़ गिरावट का दौर जारी है. दो दिन में सोने के दाम 4 हजार रुपये तक गिर गए हैं. 

10 ग्राम गोल्ड  की कीमत 71,650 रुपये है.  बुधवार को सोने के दाम में 650 रुपये की गिरावट देखने को मिली. बजट के बाद सोने और चांदी के दामों में आई गिरावट के सोना खरीदना का सही समय है या फिर नहीं? क्योंकि लोग बहुत कन्फ्यूज हैं.

कस्टम ड्यूटी कम होने से सस्ता हुआ सोना

बजट में सोने के आयात शुल्क में कटौती की घोषणा की गई है. मंगलवार को सोना 3,350 रुपये सस्ता हुआ था जबकि चांदी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. बुधवार को 99.5 और 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 650 रुपये सस्ती हुई. 99.9 फीसदी शुद्ध सोने की 10 ग्राम कीमत 71,650 रुपये तो 99.5 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 71,300 रुपये है.

सोने के दामों में आई इस गिरावट का श्रेय व्यापारियों ने सरकार को दिया है. सोने और चांदी समेत कई प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई है. सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से कम करके 6 फीसदी कर दी गई है.

 2 दिन में इतना सस्ता हो गया सोना

बात अगर दो दिनों की करें तो दो दिन में सोने की कीमत 4000 रुपये कम हो गई है. 23 जुलाई को बजट पेश करते हुए अपने भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कस्टम ड्यूटी कम करने की ऐलान किया था.     

सोना खरीदने का सही समय?

गोल्ड की कीमत लगातार गिरती जा रही है ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये समय सोना खरीदने का सही समय है? सोने की कीमत इंटरनेशनल मार्केट पर भी डिपेंड करती है. अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत घटेगी तो भारत में भी इसकी कीमत कम होगी लेकिन अगर इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई तो इसका असर भारत पर भी पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: हम किसी को गोल्ड खरीदने की सलाह नहीं दे रहे हैं. इस खबर के जरिए हमने सिर्फ आपको जानकारी दी है.