EPFO 3.0: दिवाली से पहले EPFO देगा बड़ा तोहफा, एटीएम से निकाल पाएंगे पीएफ का पैसा
EPFO 3.0: PF यूजर्स के लिए EPFO दिवाली से पहले एक नया फीचर लॉन्च कर सकता है. इसमें यूजर्स एटीएम से ही कैश विड्रॉल कर पाएंगे.
EPFO 3.0: PF यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. EPFO दिवाली से पहले एक ऐसा फीचर लॉन्च कर सकता है, जिसमें यूजर्स एटीएम से ही कैश विड्रॉल कर पाएंगे. खबरों के अनुसार, श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में एक बैठक होने जा रही है. यह बैठक 10-11 अक्टूबर को की जाएगी. हालांकि, इस बैठक का एजेंडा क्यो होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है.
सरकार दिवाली से पहले लगभग 8 करोड़ EPFO ग्राहकों के लिए कुछ नए फीचर्स लॉन्च करेगी, जिससे वो अपने पैसे को अपने हिसाब से बिना किसी झंझट के निकाल पाएंगे.
EPFO 3.0 की नई सर्विसेज होंगी उपलब्ध:
EPFO अगले महीने अपनी बैठक में EPFO 3.0 पहल पर विचार कर सकता है, जिसका उद्देश्य बैंकिंग सर्विसेज जैसी सुविधाएं शुरू करना है. इसमें एटीएम के जरिए पीएफ का पैसा निकालने या यूपीआई लेनदेन के लिए इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. ट्रस्टीज ऑफ ऑर्गेनाइजेश सेंट्रल बोर्ड द्वारा इसके लिए लगातार अनुरोध किया जा रहा था, जिसे पूरा करते हुए न्यूनतम पेंशन को 1,000 रुपये मासिक से बढ़ाकर 1,500 रुपये से 2,500 रुपये के बीच करने के प्रस्ताव रखा गया है.
हालांकि, बैंकों और यूपीआई के जरिए विड्रॉल की सुविधा देने के सुझाव का ट्रेड यूनियनों द्वारा विरोध किया जा सकता है, जो लगातार यह मानते रहे हैं कि प्रॉविडेंट फंड लोगों के भविष्य के लिए है. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेड यूनियनों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि बैंकिंग चैनलों के जरिए विड्रॉल की अनुमित देने से इस बचत का उद्देश्य खत्म हो जाता है.
अभी जो विड्रॉल प्रोसेस है, उसमें करीब दो से तीन दिन लगते हैं. यह एनईएफटी या आरटीजीएस ट्रांसफर पर निर्भर करता है. एटीएम विड्रॉल का प्रस्ताव ईपीएफओ की मॉर्डनाइजेश पहल का हिस्सा है. अगर ऐसा हो जाता है, तो लोगों के लिए किसी परेशानी के दौरान पैसा निकालना आसान हो जाएगा. उन्हें बुरे वक्त में न तो किसी से पैसा मांगना पड़ेगा और न ही पीएफ विड्रॉल के लिए कई दिनों तक का इंतजार करना होगा.
और पढ़ें
- आपकी गाड़ी पर भी है चालान तो दिल्ली में इस दिन लग रही है लोक अदालत, झटपट हो जाएगा निपटारा बस करना होगा ये काम
- Income Tax Return: सालाना 3 लाख या उससे कम सैलरी वालों को भी भरना चाहिए ITR? अगर है कंफ्यूजन तो पढ़ें ये खबर
- ITR Filing 2025: आयकर रिटर्न दाखिल करने की बढ़ी डेडलाइन, समय पर रिटर्न न भरने पर कितना लगेगा जुर्माना?