दिल्ली में अब अपना घर? DDA जनता आवास योजना 2025 लॉन्च; सिर्फ 12.63 लाख खरीदें सपनों का आशियाना

अपना घर लेना हर किसी का सपना होता है. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण कुछ लोगो का यह सपना सपना ही रह जाता है. अब दिल्ली में अपना घर तलाशने वालों के लिए खास स्कीम DDA लॉन्च की गई है. जिसके जरिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग दिल्ली की प्रमुख लोकेशन पर कम दाम में तैयार फ्लैट ले सकते हैं.

Pinterest
Meenu Singh

नई दिल्ली: अपना घर लेना हर किसी का सपना होता है. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण कुछ लोगो का यह सपना सपना ही रह जाता है. अब दिल्ली में अपना घर तलाशने वालों के लिए खास खबर आ रहा है. दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने जनता आवास योजना 2025 लांच कर दी है, जिसके जरिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दिल्ली की प्रमुख लोकेशन पर किफायती दाम में तैयार फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

इस योजना से खासतौर पर उन परिवारों को फायदा होगा जो अपना खुद का घर लेना चाहते हैं लेकिन उनके पास  ज्यादा पैसे नहीं है. ये योजना EWS वर्ग के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगी. 

रेडी फ्लैट्स, तुरंत मिलेगा कब्जा

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें मिलने वाले सभी फ्लैट उपभोक्ता को बने बनाए मिलेंगे. इसमें उन्हें फ्लैट बनने की चिंता नहीं होगी. फ्लैट मिलते ही तुरंत पजेशन लिया जा सकता है. इसके अलावा ये सभी फ्लैट फ्रीहोल्ड हैं, यानी खरीदार को पूरा मालिकाना हक मिलेगा.

द्वारका मोड़ में 12.63 लाख से फ्लैट

जनता आवास योजना के तहत द्वारका मोड़ इलाके में EWS फ्लैट्स की शुरुआती कीमत लगभग 12.63 लाख रुपये रखी गई है. यह प्रोजेक्ट द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन से करीब 100 मीटर की दूरी पर है. मेट्रो की सुविधा होने से ऑफिस, स्कूल और अन्य जगहों तक पहुंचना आसान होगा. इससे लोगो के आवागमन में आसानी होगी. 

छतरपुर में भी मिलेंगे किफायती फ्लैट

DDA ने छतरपुर मेन रोड स्थित गांव चंदनहौला में भी EWS फ्लैट्स पेश किए हैं. यहां फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 23.05 लाख रुपये तय की गई है. यह इलाका तेजी से विकसित हो रहा है और यहां आसपास जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

कुल 144 EWS फ्लैट्स, सभी सुविधाओं के साथ

इस योजना के तहत DDA ने कुल 144 EWS फ्लैट्स उपलब्ध करा रहा है. फ्लैट्स के आसपास स्कूल, अस्पताल और बाजार जैसी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा निवासियों के लिए कवर्ड और अनकवर्ड पार्किंग की सुविधा भी दी गई है.

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन

जनता आवास योजना 2025 की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है. इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आवेदन से लेकर ड्रॉ तक सभी चरण डिजिटल तरीके से पूरे किए जाएंगे.

जानें अहम तारीखें  

  • स्कीम ब्रोशर उपलब्ध: 31 दिसंबर 2025
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 7 जनवरी 2026
  • आवेदन की आखिरी तारीख: 7 फरवरी 2026
  • लकी ड्रॉ की तारीख: 13 फरवरी 2026

इच्छुक आवेदक dda.gov.in या eservices.dda.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. किसी भी जानकारी या सहायता के लिए DDA के टोल फ्री नंबर 1800-110-332 पर संपर्क किया जा सकता है.