Lok Sabha Elections 2024 Swati Maliwal

केंद्र सरकार ने डेल-फॉक्सकॉन समेत 27 कंपनियों को दी PLI के लिए मंजूरी, 2 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

फॉक्सकॉन, डेल, एचपी समेत ये 27 कंपनियां 3000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी.

Sagar Bhardwaj
LIVETV

डेल, फॉक्सकॉन, HP, लेनोवो समेत 27 कंपनियों को आईटी हार्डवेयर के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिंव (PLI) स्कीम को मंजूरी दे दी गई है. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इनमें से 23 कंपनियां जीरो डे पर मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने को तैयार हैं और 4 कंपनियां 90 दिन के अंदर शुरू हो जाएंगीं. इन 27 कंपनियों में 50 हजार लोगों को सीधे और 1.50 लाख लोगों को इनडायरेक्ट रोजगार मिलेगा.

17,000 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद करेगी सरकार

बता दें कि केंद्र सरकार ने मई 2023 में IT हार्डवेयर के लिए PLI स्कीम को मंजूरी दी थी. स्कीम के जरिए इन कंपनियों को करीब 17,000 करोड़ रुपए आर्थिक मदद दी जाएगी. आईटी की हार्डवेयर इंडस्ट्री को बूस्ट देने के लिए यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

40 कंपनियों ने किया था PLI स्कीम के लिए आवेदन

इससे पहले डेल, HP, लेनेवो सहित लगभग 40 कंपनियों ने 4.65 लाख करोड़ रुपए के पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, सर्वर, टैबलेट और अन्य सामान बनाने की कमिटमेंट के साथ IT हार्डवेयर पीएलआई स्कीम के लिए आवेदन किया था.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अभी तक जिन अन्य कंपनियों को मंजूरी नहीं मिली है उनके दस्तावेज जांचे जा रहे हैं, जल्द ही उन्हें भी मंजूरी दे दी जाएगी.

क्या है PLI स्कीम

योजना के अनुसार, केंद्र अतिरिक्त प्रोडक्शन पर इंसेन्टिव देगा और भारत में बने प्रोडक्ट्स को एक्सपोर्ट करने की अनुमति देगा. इस योजना का उद्देश्य लैपटॉप, टैबलेट, पीसी, सर्वर और छोटे उपकरणों के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना है. स्कीम के पहले संस्करण में घरेलू स्तर पर उत्पादित उपकरणों की कुल बिक्री पर 2% तक इंसेन्टिव देने की व्यवस्था की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 5% कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बाजार में जल्द ही सस्ता 'क्लाउड लैपटॉप' लॉन्च करेगा जियो, जानें क्या होगा खास, कितनी होगी कीमत