अगले हफ्ते कब-कब बंद रहेंगे बैंक? जाने से पहले देख लें भारतीय रिजर्व बैंक की हॉलिडे लिस्ट
गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय अवकाश के कारण अगले सप्ताह कम से कम दो दिन बैंक बंद रहेंगे. गणतंत्र दिवस के कारण बैंक अवकाश को लेकर यह भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि क्या भारत भर के बैंक उस दिन बंद रहेंगे.
नई दिल्ली: जनवरी 2026 का आखिरी हफ्ता चल रहा है और फरवरी नजदीक है. अगर आप बैंक से जुड़े काम जैसे पैसे जमा करना, निकालना, लोन पेमेंट या कोई अन्य ट्रांजेक्शन प्लान कर रहे हैं, तो पहले बैंक हॉलिडे की जानकारी ले लें. भारतीय रिजर्व बैंक हर साल पहले से ही देशभर में बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है, जिसमें राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत छुट्टियां शामिल होती हैं.
इस हफ्ते कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
26 जनवरी 2026 (सोमवार) - गणतंत्र दिवस, यह पूरे भारत में राष्ट्रीय अवकाश है. 26 जनवरी को भारत का 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस दिन दिल्ली में भव्य परेड और पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम होते हैं. सभी सरकारी और निजी बैंक देशभर में बंद रहेंगे. कोई भी बैंकिंग सर्विस उपलब्ध नहीं होगी.
जाने से पहले देख लें भारतीय रिजर्व बैंक की हॉलिडे लिस्ट
27 जनवरी 2026 (मंगलवार) - बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 27 जनवरी को पूरे देश में एक दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. यह हड़ताल बैंक कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग - पांच दिवसीय कार्य सप्ताह (5-day work week) को लागू करने के लिए की गई है. अगर हड़ताल सफल रही तो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और कई प्राइवेट बैंक भी प्रभावित होंगे.
इस दिन ज्यादातर बैंक शाखाएं बंद रह सकती हैं, जिससे ग्राहकों को परेशानी हो सकती है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह हड़ताल मध्यरात्रि 26 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगी. इसके अलावा 24 जनवरी 2026 (शनिवार) चौथा शनिवार था, जो मासिक हॉलिडे के तौर पर बंद रहता है, लेकिन अब अगला हफ्ता शुरू हो चुका है. 31 जनवरी 2026 शुक्रवार है, जो सामान्य कार्य दिवस होना चाहिए, लेकिन राज्य-विशेष छुट्टियां हो सकती हैं. अगले हफ्ते का संक्षिप्त सारांश (25-31 जनवरी 2026): 26 जनवरी (सोमवार): गणतंत्र दिवस - सभी बैंक बंद.
27 जनवरी (मंगलवार): UFBU हड़ताल - ज्यादातर बैंक बंद रहने की संभावना.
अन्य दिन: सामान्य रूप से खुले रहेंगे, लेकिन स्थानीय छुट्टियां चेक करें.
सुझाव: जरूरी काम पहले ही निपटा लें. ऑनलाइन बैंकिंग, UPI, मोबाइल ऐप या ATM का इस्तेमाल करें. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट या बैंक की साइट पर लेटेस्ट हॉलिडे लिस्ट देखें, क्योंकि राज्य अनुसार छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं.
फरवरी 2026 में भी कुछ छुट्टियां हैं, जैसे महाशिवरात्रि (15 फरवरी, रविवार) और अन्य त्योहार, लेकिन अभी फोकस जनवरी के आखिरी दिनों पर है.