कब आएगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त, इस तरह चेक कर पाएंगे स्टेटस
इस महीने यानी नवंबर में पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की जा सकती है. यहां जानें 21वीं किस्त को लेकर सभी अपडेट…
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आज घोषित हो जाएंगे. आज ही पता चल जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बन रही है. इस बीच कहा जा रहा है कि रिजल्ट आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि इस योजना की 20वीं किस्त अगस्त में जारी की गई थी. अब माना जा रहा है कि इस योजना की 21वीं किस्त नवंबर में दी जा सकती है. यह किस्त किसे मिलेगी और कब तक आएगी, ये जानने से पहले आपको बता देते हैं कि पीएम किसान स्कीम क्या है.
पीएम किसान योजना क्या है: बता दें कि फरवरी 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी. एलिजिबल किसानों को 2,000 रुपये की तीन समान किस्त मिलती हैं, हर साल 6,000 रुपये के हिसाब से. डीबीटी सिस्टम के जरिए यह धनराशि सीधे बेनिफिशियरीज के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है.
किन किसानों को अगली किस्त नहीं दी जाएगी?
डिपार्टमेंट ने कुछ संदिग्ध मामलों की पहचान की है. इनके तहत कुछ किसान ऐसे हैं जिन्हें यह किस्त नहीं दी जाएगी. ये किसान पीएम-किसान योजना के दिशानिर्देशों में मौजूद एक्सक्लूजन क्राइटेरिया के तहत आते हैं. इनमें वो लोग शामिल हैं, जिन्हें 1 फरवरी, 2019 के बाद भूमि स्वामित्व प्राप्त हुआ है. इसके साथ भी ऐसे भी मामले शामिल हो सकते हैं जिनके परिवार में एक से ज्यादा मेंबर लाभ प्राप्त कर रहे हैं. इनकी वेरिफिकेशन पूरा होने तक इनका लाभ टेम्पररी तौर पर रोक दिया गया है.
किसानों को सलाह देते हुए कहा गया है कि वो ज्यादा जानकारी के लिए पीएम-किसान वेबसाइट, मोबाइल ऐप या किसान ई-मित्र चैटबॉट पर केवाईसी सुविधा के जरिए अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं.
कब आएगी पीएम किसान 21वीं किस्त?
बता दें कि पीएम किसान की 20वीं किस्त अगस्त 2025 में जारी की गई थी. इस दौरान 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में राशि क्रेडिट की गई थी. अब अगली किस्त नवंबर 2025 में क्रेडिट की जा सकती है.
किन राज्यों को मिल चुकी है 21वीं किस्त?
पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों के अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई है. इन राज्यों में सितंबर 2025 में भीषण बाढ़ और भूस्खलन हुआ था जिसके बाद 7 अक्टूबर, 2025 को जम्मू और कश्मीर को भी वितरित की गई थी.
किसान अपना बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें:
-
सबसे पहले आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट पर जाएं.
-
इसके बाद Beneficiary Status पेज पर जाएं.
-
इसके बाद Beneficiary Status पर क्लिक करें.
-
इसके बाद अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करें.
-
फिर Get Data पर क्लिक करें.
-
यहां से आप बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं.
-
फिर पेमेंट स्टेटस चेक करें.
और पढ़ें
- स्वास्थ्य बीमा कराने की सही उम्र क्या है? नो-क्लेम बोनस और शुरुआती निवेश के फायदे जानें
- इन आसान टिप्स से ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी निचली बर्थ, सुविधा का लाभ उठाने के लिए कैसे करें टिकट बुकिंग
- Ayushman Bharat Yojana: घर बैठे ऐसे जानें आप पात्र हैं या नहीं, मिलेगा ₹5 लाख तक का फ्री इलाज, जानें पूरी प्रक्रिया