Watch: हवा लेने के चक्कर में बस की खिड़की से निकाला सर, सेकेंड में ही हो गया खेल, देखें Video

Viral Video: यात्रा के दौरान बस या ट्रेन में खिड़की से लोग खाने पीने के सामान के साथ हवा के लिए बैठते हैं. हालांकि कई बार इसी को लेकर खेल हो जाता है.

Suraj Tiwari

Viral Video: यात्रा के दौरान हर कोई बस या ट्रेन में खिड़की वाली सीट के फिराक में लगा रहता है और मौका पाते ही खिड़की वाली सीट पर पहुंच जाता है. लेकिन कई बार खिड़की वाली सीट पर बैठना भारी पड़ जाता है. जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है.

खिड़की से सर निकलना शख्स को पड़ा भारी

कई बार जीवन में लोगों के साथ ऐसी घटना घटनी है जिसको वो न चाहते हुए भी जीवन भर याद रखता है. जैसे इस शख्स को ही देख लीजिए. पहले तो खिड़की वाली सीट के लिए परेशान रहा लेकिन जब सीट नहीं मिली तो खिड़की से अपने सर हवा लेने के लिए बाहर किया. बस मिनट भर के देर में ही शख्स का सर शीशा की वजह से ही फंस जाता है.

सर फंसने की वजह से वो शख्स अपना बाहर से अंदर नहीं कर पाता है. वहीं साथ के यात्री उसका सर निकालने के लिए प्रयास किए. कुछ देर बाद जाकर उसका सर किसी तरह से अंदर जा पाया.

सर फंसने की वजह से 15 मिनट तड़पता रहा शख्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा यह वीडियो आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है. इस वीडियो को @AadhanTelugu नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसमें बताया जा रहा है कि शख्स का सर फंसने की वजह से करीब 15 मिनट तक वो परेशान हुआ लेकिन जब कुछ नहीं कर पाया तो बस रोकने के बाद लोगों ने सहायता की. तब जाकर उसको राहत मिली.