Video: AI से 'लता मंगेशकर' की आवाज में आया राम भजन, लोगों को खूब आ रहा पसंद
Viral Video: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर दिवंगत गायिका भारत रत्न "लता मंगेशकर" की आवाज में AI द्वारा एक भजन गाया गया है. जो खूब वायरल हो रहा है.

Viral Video: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर खूब भजन और गाने लोगों द्वारा पसंद किए जा रहे हैं. इसी बीच भारत रत्न दिवंगत गायिका "लता मंगेशकर" की आवाज में AI द्वारा एक भजन गाया गया है. जो खूब वायरल हो रहा है.
AI ने तैयार किया गया स्वर कोकिला की आवाज
राम मंदिर के लेकर लोगों का उत्साह इस कदर देखने को मिला कि AI द्वारा स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर की आवाज में 'राम आएंगे' का वीडियो वायरल हो रहा है. ये गाना स्वाति मिश्रा के गाने के बाद लोगों के जुबान पर आ गया. इसी का AI वर्जन अब तैयार किया गया है. जिसपर लता जी की आवाज दे दी गई है.
बदलती टेक्नोलॉजी की देन है AI
दुनिया में बदलती टेक्नोलॉजी के तहत दिवंगत लोगों की आवाज को कैसे जिंदा रखा जा सकता है इसी को लेकर एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लता जी की आवाज में राम आएंगे को गाया जा रहा है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
वायरल हो रहे वीडियो को एक्स पर @ranvijayT90 नाम के यूजर ने शेयर किया है. जो अभी तक 6 लाख से ज्यादा यूजर्स द्वारा देखा जा चुका है वहीं इसको बहुत से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि लता दीदी आज हम लोगों के बीच नहीं पर उनकी आवाज हम लोगों के बीच हमेशा के लिए अमर है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि टेक्नोलॉजी की देन AI बहुत कमाल का है. जो लता जी की भी आवाज को नए तरीके से पेश कर दे रहा है.