WhatsApp पर आएगा कमाल का फीचर, फेसबुक-इंस्टाग्राम से इम्पोर्ट कर पाएंगे प्रोफाइल फोटो

WhatsApp New Feature: जल्द ही व्हाट्सऐप एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है, जिसमें फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए आप आसानी से अपनी प्रोफाइल फोटो को इम्पोर्ट कर पाएंगे.

Shilpa Srivastava

WhatsApp New Feature: WhatsApp कंपनी Android यूजर्स के लिए एक नए फीचर लॉन्च करने जा रही है. इससे आपकी प्रोफाइल फोटो बदलना काफी आसान हो जाएगा. WABetaInfo के अनुसार, WhatsApp जल्द ही आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम से अपनी प्रोफाइल फोटो सीधे इम्पोर्ट करने की सुविधा दे सकता है. यह फीचर क्या है, चलिए जानते हैं विस्तार से…

अगर आप WhatsApp पर अपनी प्रोफाइल फोटो सेट करना या बदलना चाहते हैं, तो अपने फोन के कैमरे से फोटो ले सकते हैं. इसे अपनी गैलरी से अपलोड कर सकते हैं, कस्टम अवातर सेट कर सकते हैं, मेटा एआई का इस्तेमाल करके इमेज बना सकते हैं. इसके लिए आपको जल्द ही दो नए ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें एक Facebook से सीधे अपनी फोटो इम्पोर्ट करने का और दूसरा Instagram से होगा.

यह फीचर Android के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.21.23 का हिस्सा है. अभी सिर्फ वो यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जो Google Play पर WhatsApp के बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा हैं.

कैसे काम करेगा ये फीचर: 

अगर आप Facebook या Instagram से कोई फोटो इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको अपने WhatsApp अकाउंट को Meta के अकाउंट सेंटर से कनेक्ट करना पड़ सकता है. यह टूल मेटा ने बनाया है जो यूजर्स को अपने कनेक्टेड अकाउंट को एक ही जगह पर मैनेज करने में मदद करता है. 

अकाउंट लिंक हो जाने के बाद, आप प्रोफाइल फोटो सेटिंग में फेसबुक या इंस्टाग्राम पर टैप कर सकते हैं. यह सीधे उस प्लेटफॉर्म से आपकी प्रोफाइल फोटो ग्रैब कर लेगा. ऐसे में यह काम मैनुअली नहीं करना पड़ेगा. 

अब लोगों के मन में एक सवाल आ रहा है कि यह सुविधा सुरक्षित है या नहीं. तो बता दें कि यह सुविधा एकदम सिक्योर कही जा रही है. आपको अपने अकाउंट्स को लिंक करना है या नहीं, इस पर पूरा कंट्रोल आपका ही होगा. साथ ही यह व्हाट्सएप प्राइवेसी को भी पुख्ता करता है.