ग्रुप चैट में खो गए हैं? WhatsApp का ये फीचर करेगा मदद, आसानी से मिल जाएगा हर रिप्लाई
WhatsApp Message Threads: व्हाट्सऐप मैसेज थ्रेड नाम के एक फीचर पर कंपनी काम कर रही है. यह फीचर कैसे काम करेगा और आपके लिए कब आएगा, चलिए जानते हैं.
WhatsApp Message Threads: कई बार ऐसा होता है कि WhatsApp ग्रुप पर इतने मैसेज आते हैं कि आप उन्हें समझ ही नहीं पाते. ऐसे में ग्रुप चैटिंग को आसान बनाने के लिए हम आपकी मदद कर सकते हैं. इस समस्या को ठीक करने के लिए, WhatsApp अब एंड्रॉइड पर फीचर को टेस्ट कर रहा है, जो ग्रुप में बातचीत को आसान बना सकती है. इस फीचर का नाम मैसेज थ्रेड्स होगा.
WabetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन में इस फीचर को देखा गया है. इस फीचर के साथ यूजर्स को किसी खास मैसेज के जवाबों को एक अलग व्यू में देखने की सुविधा मिलेगी. इस तरह, किसने क्या जवाब दिया, यह जानने के लिए आपको स्क्रॉल नहं करना होगा. आप सीधे थ्रेड में जाकर भी इसे देख सकते हैं.
WhatsApp थ्रेड्स कैसे काम करते हैं:
जब किसी मैसेज पर कम से कम दो जवाब आते हैं, तो उसके नीचे एक छोटा X रिप्लाई इंडिकेटर दिखाई देता है. इस पर टैप करने से एक थ्रेड व्यू ओपन होता है. यहां उस मैसेज से जुड़े सभी रिप्लाई दिखाई देने लगते हैं. थ्रेड के अंदर, आप जवाब दे सकते हैं. आपके मैसेज फॉलो-अप रिप्लाई की तरह दिखाई देंगे. ये रिप्लाई मेन चैट में दिखाई देते हैं, इसलिए अगर आप थ्रेड नहीं भी खोलते हैं, तो भी आप इन्हें मिस नहीं करेंगे. य
देखा जाए तो ग्रुप चैट अक्सर ऐसे होते हैं कि उसमें किसी का भी रिप्लाई ढूंढना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि कई लोग एक ही समय में अलग-अलग मामले पर बात कर रहे होते हैं. थ्रेड्स के साथ, बातचीत मैनेजबल रहेगी और जरूरी बातों पर फोकस किया जा सकेगा. इससे उन लोगों को भी मदद मिलती है जो बाद में कनेक्ट होते हैं.
कब से मिलेगा ये फीचर:
फिलहाल, यह अपडेट केवल चुनिंदा एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. ये फीचर WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.25.7 और 2.25.25.8 पर उपलब्ध है. आने वाले हफ्तों में WhatsApp इसे और ज्यादा यूजर्स के लिए जारी करेगा.