Investment Scam: WhatsApp पर स्कैम का खतरा बढ़ता जा रहा है. अब तो वकील भी सुरक्षित नहीं रहे. दिल्ली का एक मामला सामने आया है जिसमें एक वकील से WhatsApp स्कैम के जरिए 93 लाख रुपये चुरा लिए गए. तिरुवनंतपुरम के केरल में रहने वाले एक वकील शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट मार्केट में फंस गए. यह बात तब सामने आई जब व्यक्ति को एक इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया. इसमें एक निवेश ऑफर दिया गया.
व्यक्ति को लगा कि यह ऑफर सही है. कॉल करने वाले पर भरोसा किया और एक बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट कर दिया. स्कैमर ने वकील को शेयर बाजार में भारी मुनाफे का वादा करके लुभाया और फिर Club 88 नाम के एक WhatsApp ग्रुप में जोड़ लिया. साथ ही कहा कि Block Tigers नाम की ऐप डाउनलोड करें. बता दें कि वकील ने 27 जून तक कई बैंक अकाउंट्स में 93 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. जब वादा किया गया रिटर्न नहीं मिला और स्कैमर्स से कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया, तो वकील ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
अगर आपको कोई इन्वेस्टमेंट स्कीम दी जा रही है जो किसी ऐसी जगह से आई है जहां आप किसी को नहीं जानते हैं, तो इस पर विश्वास न करें.
हमेशा किसी अनुभवी और प्रतिष्ठित ब्रोकरेज फर्मों के साथ ही काम करें.
इन्वेस्टमेंट करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें.
अगर कोई आपको ऐसा रिटर्न प्रॉमिस कर रहा है जिस पर विश्वास ही न हो पाए, तो आपको सावधान रहना चाहिए.
बिना सोचे समझे पैसे किसी भी अकाउंट में ट्रांसफर न करें.
अगर कोई कॉल या मैसेज पर आपसे निवेश के बारे में बोल रहा है तो उसे इग्नोर करें.
निवेश करने से पहले आपको नियमों और विनियमों को समझना होगा.
अगर किसी भी प्वाइंट पर आकर संदेह हो रहा है को निवेश न करें.