ये क्या करने लगा WhatsApp? अब सट्टेबाजी वाली कंपनियां भी भेज सकेंगी मैसेज
WhatsApp Promotional Messages: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने बिजनेस ऐप की पॉलिसी में बदलाव किया है. इस पॉलिसी के तहत ऑनलाइन गैम्बलिंग और ओवर-द-काउंटर ड्रग्स जैसे रेगुलेटेड सेक्टर्स लोगों को प्रमोशनल मैसेज भेज सकते हैं. चलिए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में.
WhatsApp Promotional Messages: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपनी बिजनेस मैसेजिंग पॉलिसी को अपडेट किया है जिसके बाद अब कंपनी ने ऑनलाइन गैम्बलिंग और ओवर-द-काउंटर ड्रग्स जैसे रेगुलेटेड सेक्टर्स की कंपनियों को भारत में अपने यूजर्स को प्रमोशन मैसेज भेजने की अनुमति दी है. यह पॉलिसी कंपनियों के लिए तो अच्छी है लेकिन क्या यूजर्स के लिए भी अच्छी साबित होगा, या बच्चों के लिए क्या यह सही है? चलिए जानते हैं कि इस अपडेट में क्या-क्या कहा गया है.
इस अपडेट में कंपनी ने कहा है कि WhatsApp Business मैसेजिंग जो ऑनलाइन गैम्बलिंग, गेमिंग और ओवर-द-काउंटर दवाओं को बढ़ावा देती है, उन्हें लोकल लॉ, इंडस्ट्री कोड्स, गाइडलाइन्स, लाइसेंस के नियमों का पालन करना होगा. इसमें आगे कहा गया है कि 18 साल से कम उम्र के लोगों को मैसेज नहीं भेजे जा सकते हैं.
ऑनलाइन गैम्बलिंग और गेमिंग के तहत क्या-क्या एक्टिविटी शामिल हैं:
-
सभी प्रकार की ऑनलाइन गेमिंग जिनमें सट्टेबाजी, लॉटरी, रैफल, कैसीनो गेम, फैंटेसी स्पोर्ट्स, बिंगो, पोकर, स्किल गेम टूर्नामेंट और स्वीपस्टेक शामिल हैं.
-
ऐसे गेम्स जिसमें एंट्री के लिए पैसे देने होते हैं और ऐसे गेम्स जहां पैसे प्राइस का हिस्सा होते हैं. इसमें ऐसे गेम्स को शामिल किया जाता है जिसमें गेम को खेलने के लिए खरीदारी करनी हो या रिवॉर्ड जीतने में कुछ लाभ मिले.
-
ऑनलाइन गैम्बलिंग या गेम के लिए प्रमोशन किया जा सकता है, भले ही आप सीधे चैट में जुआ नहीं खेलते हैं, फिर भी ये प्रमोशन आपको गैम्बलिंग या गेमिंग प्लेटफॉर्म पर जाने और भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं.
बता दें कि भारत में शराब को बढ़ावा देने वाले WhatsApp Business मैसेज प्रतिबंधित रहेंगे. इसका मतलब है कि बिजनेसेज सामान या सर्विसेज खरीदने या बेचने के लिए WhatsApp प्रमोशन नहीं भेज सकते हैं.