स्क्रैच करो और जीतो…! ये लालच पड़ेगा भारी, खाली हो जाएगा अकाउंट
India Daily Live
2024/08/23 13:44:45 IST
क्या है स्क्रैच कार्ड स्कैम
स्क्रैच कार्ड स्कैम में किसी व्यक्ति को यह विश्वास दिलाया जाता है कि उन्हें स्क्रैच कार्ड पर रिवॉर्ड जीता है.
Credit: Canvaलुट जाएगी कमाई
इस तरह के स्कैम में रिवॉर्ड हासिल करने के लिए आपसे पैसे मांगे जाते हैं.
Credit: Canvaन करें यकीन
इस तरह की स्कीम या योजनाओं पर गलती से भी यकीन न करें.
Credit: Canvaस्क्रैच घोटाले से बचें
इन 5 टिप्स के जरिए आप आसानी से इस तरह के स्कैम से बच सकते हैं.
Credit: Canvaहो सकता है स्कैम
अगर आपको मैसेज या मेल के जरिए कोई स्क्रैच कूपन मिलता है जिसके बारे में आपको पता नहीं है, तो यह स्कैम हो सकता है.
Credit: Canvaनहीं देना होगा शुल्क
अगर कोई लॉटरी और प्रमोशन वैध है तो इसमें जीते पैसों के लिए आपको शुल्क नहीं देना होगा.
Credit: Canvaकंपनी से कॉन्टैक्ट
स्क्रैच कार्ड सही है या नहीं तो सीधे कंपनी से कॉन्टैक्ट करें.
Credit: Canvaपर्सनल डिटेल्स न करें शेयर
स्क्रैच कार्ड रिवॉर्ड के लिए आपको कभी भी अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स शेयर नहीं करनी है.
Credit: Canvaपुलिस को दें जानकारी
अगर आपको स्क्रैच कार्ड स्कैम देखने को मिलता है, तो इसकी जानकारी आपको तुरंत पुलिस को देनी है.
Credit: Canva