WhatsApp ला रहा है Quick Recap, लंबी चैट्स का झंझट होगा खत्म, मिनटों में मिल जाएगी सारी बातों की झलक
Meta का दावा है कि इस फीचर में आपकी प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं होगा . जो चैट्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड और प्राइवेट सेटिंग में हैं, उनमें से कोई डेटा बाहर नहीं जाएगा . AI केवल आपके फोन के अंदर सुरक्षित तरीके से रिकैप तैयार करेगा.

क्या आपको भी ऑफिस के ढेर सारे ग्रुप्स और अनगिनत चैट्स को पढ़ने का टाइम नहीं मिलता? हर दिन सैकड़ों मैसेज आने से आप परेशान रहते हैं और जरूरी बातें भी मिस कर जाते हैं? तो अब टेंशन छोड़िए . WhatsApp ला रहा है एक नया और शानदार फीचर – Quick Recap.
इस फीचर की मदद से अब आपको लंबी-लंबी चैट्स पढ़ने की जरूरत नहीं होगी . WhatsApp खुद Meta AI की मदद से आपको पूरी चैट का छोटा और आसान सार (Summary) दे देगा . यानी काम भी आसान और समय की भी बचत .
Quick Recap क्या है और कैसे करेगा मदद
WhatsApp का नया फीचर Quick Recap यूजर्स को अनरीड मैसेजेस का छोटा सार दिखाएगा . इसमें AI की मदद से हर जरूरी बात को छांटकर एक संक्षिप्त नोट की तरह सामने लाया जाएगा .
अब आपको 100-200 मैसेज पढ़ने की जरूरत नहीं, बस Quick Recap पर क्लिक कीजिए और पूरी बात कुछ लाइनों में समझ लीजिए . ये फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो ऑफिस ग्रुप्स या क्लास ग्रुप्स से जुड़े हैं .
कैसे इस्तेमाल करेंगे Quick Recap
- जब ये फीचर सभी के लिए लॉन्च हो जाएगा, तब आप इसे ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं;
- सबसे पहले जिस चैट का सार देखना है, उसे खोलिए .
- ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक कीजिए .
- अब ‘Quick Recap’ ऑप्शन पर टैप करें .
- आपकी स्क्रीन पर उस चैट का छोटा और आसान सार आ जाएगा .
- ध्यान दें कि ये फीचर एक बार में 5 चैट्स तक का रिकैप दे सकता है .
- प्राइवेसी भी रहेगी सेफ .
Meta का दावा है कि इस फीचर में आपकी प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं होगा . जो चैट्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड और प्राइवेट सेटिंग में हैं, उनमें से कोई डेटा बाहर नहीं जाएगा . AI केवल आपके फोन के अंदर सुरक्षित तरीके से रिकैप तैयार करेगा. फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग में है और जल्द ही सभी यूजर्स को मिलने की उम्मीद है .