menu-icon
India Daily

D2D Technology: बिना सिम कार्ड कहीं भी करें कॉल, ये कंपनी ला रही गजब तरीका

D2D Technology: अगर हम आपको कहें कि आप बिना सिम कार्ड के कॉलिंग कर सकते हैं तो क्या आपको हमारी बात पर यकीन होगा? शायद नहीं, लेकिन यह सही है. ऐसा संभव है D2D Technology के जरिए. चलिए जानते हैं कि ये क्या होता है.

India Daily Live
D2D technology
Courtesy: Freepik

D2D Technology:   आप सोच रहे होंगे कि क्या ऐसा संभव है कि आप बिना सिम कार्ड के भी फोन कॉल कर सकें? यह अब एक मजाक नहीं रहा, बल्कि जल्द ही वास्तविकता बनने जा रहा है. दरअसल, डायरेक्ट टू डिवाइस (D2D) नामक एक नई तकनीक को डेवलप किया जा चुका है जो इस सपने को साकार करने की दिशा में काम कर रहा है. 

भारतीय सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने D2D कॉलिंग की शुरुआत की है और इसका ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. BSNL ने Viasat, एक वैश्विक सैटेलाइट कम्युनिकेशन फर्म, के साथ साझेदारी की है. इसके जरिए यूजर्स बिना सिम कार्ड या किसी अतिरिक्त नेटवर्क के, ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे.

क्या है D2D टेक्नोलॉजी:

इस टेक्नोलॉजी के जरिए मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और कारों को सीधे सैटेलाइट नेटवर्क से कनेक्ट किया जा सकेगा. यह टेक्नोलॉजी दूरदराज के क्षेत्रों में भी मजबूत कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी जहां मोबाइल टावर या वायर्ड कनेक्शन की सुविधा नहीं होती.

क्या है इसकी खासियतें: 

  • D2D कॉलिंग में मोबाइल टावरों की जरूरत नहीं है. यह सीधे सैटेलाइट कम्युनिकेशन पर आधारित है.

  • यह तकनीक स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और अन्य स्मार्ट गैजेट्स के बीच कम्यूनिकेशन को सक्षम बनाती है.

  • खासकर उन इलाकों में जहां नेटवर्क की सुविधा नहीं है, D2D तकनीक काम करेगी.

BSNL-Viasat का ट्रायल: 

BSNL और Viasat ने नॉन-टेरेस्ट्रियल नेटवर्क कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करते हुए एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर टू-वे मैसेजिंग और SOS मैसेजिंग की सफल टेस्टिंग की है. इसमें 36,000 किलोमीटर दूर एक सैटेलाइट के जरिए फोन कॉल भी किया गया. यह कॉल सफल रहा. इस तकनीक का ट्रायल हाल ही में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2024) में दिल्ली में किया गया.

D2D तकनीक के आने से कॉलिंग का तरीका पूरी तरह से बदलने वाला है. बिना सिम कार्ड के फोन कॉल करने की यह सुविधा न केवल आसान होगी, बल्कि यह उन लोगों के लिए भी मददगार साबित होगा जो लोग दूरदराज अइलाकों में रहते हैं.