AC की तरह दीवार पर टंग जाएगा ये Heater, मात्र ₹1499 में करें ऑर्डर; छूट न जाए मौका

इस सर्दी आप अपने लिए एक नया हीटर खरीद सकते हैं और वो भी वॉल माउंटेड… अमेजन पर चल रही ग्रेट रिपब्लिक डे सेल से इस हीटर को 1,500 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा.

Amazon
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: अगर आप इस सर्दी अपने लिए एक बढ़िया हीटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं और वो भी एसी जैसा, तो हम आपके लिए एक कमाल का विकल्प लाए हैं. अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल से वॉल माउंटेड हीटर को 1,500 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. इसे एयर कंडीसनर की तरह दीवार पर टांगा जा सकता है. यह कमरे के लुक को बदलकर रख देगा. इसे आप अपने बेडरूम, ऑफिस या फिर लिविंग रूम के लिए खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं इस वॉल माउंटेड हीटर की कीमत और इस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.

Wall Heater Three Gears 1800W Wall Mounted Air Conditioner Heater की कीमत और ऑफर्स: इसकी एमआरपी 3,999 रुपये है. इसे 63% डिस्काउंट के साथ 1,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस पर EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इसे हर महीने 137 रुपये की EMI देकर खरीदा जा सकेगा. 

क्या हैं फीचर्स:

हैवेल्स 1800W वॉल-माउंटेड हीटर रोजाना घर या ऑफिस के इस्तेमाल के लिए पावर, सुविधा और स्मार्ट डिजाइन का एकदम सही कॉम्बिनेशन है. पावरफुल 1800 वॉट हीटिंग आउटपुट के साथ, यह सर्दियों के दिनों में भी किसी भी कमरे को जल्दी से गर्म कर देता है. इसमें तीन एडजस्टेबल हीट सेटिंग्स (कम, मीडियम और ज्यादा) मिलती हैं, जिससे आप बिजली बर्बाद किए बिना आसानी से हीट सेटिंग चुन सकते हैं. 

और क्या है इस हीटर में खास:

इसमें टच कंट्रोल वाला स्लीक डिजिटल LED डिस्प्ले पैनल है, जिससे टेमप्रेचर सेट करना आसान हो जाता है. इसका वॉल-माउंटेड डिजाइन इसे दीवार पर सेट करने में मदद करता है. आप इसे दीवार पर ऊंचाई पर लगा सकते हैं, जिससे फर्श पूरी तरह से खाली रहता है और कमरा साफ-सुथरा और बड़ा दिखता है. इसमें सेफ्टी भी बिल्ट-इन है, जिसमें किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए ओवरहीट प्रोटेक्शन है. 

प्रोग्रामेबल टाइमर फंक्शन एक और स्मार्ट फीचर है, जिसे आप इसे अपने जागने से पहले चालू होने या कुछ घंटों के बाद अपने आप बंद होने के लिए सेट कर सकते हैं, जिससे एनर्जी बचाने में मदद मिलती है और इसे बंद करना भूलने से बचा जा सकता है. इसकी ड्यूल फंक्शनैलिटी सर्दियों में एक पावरफुल रूम हीटर के रूप में काम करता है.