कभी भी चोरी हो सकती है आपके आधार कार्ड की जानकारी, बचने के लिए आज से ही शुरू करें ये 5 काम
अगर आप आधार कार्ड को हैक होने से बचाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपका आधार कार्ड सुरक्षित रहेगा.
नई दिल्ली: UIDAI ने हाल ही में एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है. इसमें कई नए फीचर्स को एड किया गया है. इन फीचर्स के साथ फिजिकल डॉक्यूमेंट्स की जरूरत खत्म हो जाती है. इसके अलावा एजेंसी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर डाटा सिक्योरिटी सलाह जारी की है. यूजर्स को अपनी डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है. साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने में मदद करने के लिए कुछ टिप्स भी दिए गए हैं.
आपका आधार कार्ड कई जरूरी सर्विसेज का गेटवे है. आपके बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डाटा का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल स्कैम और पहचान की चोरी के लिए किया जा सकता है. इससे आप कैसे बच सकते हैं, यहां जानें 5 तरीके.
अपने आधार की जानकारी को सुरक्षित रखने के तरीके:
1. ओटीपी न करें शेयर: किसी के साथ भी ओटीपी शेयर न करें. UIDAI ने कहा कि वो अपने आधार से जुड़ा वन टाइम पासवर्ड किसी को भी न दें. यह सिक्योरिटी की लास्ट लेयर होती है. इसके बिना, कोई भी अनजान व्यक्ति आपके अकाउंट या सेंसिटव जानकारी तक नहीं पहुंच सकता.
2. मास्क्ड आधार का इस्तेमाल करें: जब आप किसी सर्विस का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड देते हैं तो आपको मास्क्ड आधार ही देना चाहिए. इससे आपके आधार का शुरुआती नंबर छिपा होता है. इसमें शुरुआत के सिर्फ 4 इंच की दिखते हैं. ऐसे में कोई भी आपके आधार का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
3. बायोमेट्रिक लॉकिंग एक्टिवेट करें: आधार की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाकर आप सिक्योरिटी में एक एक्स्ट्रा लेयर एड कर सकते हैं. यह फीचर आपके बायोमेट्रिक को लॉक करने की सुविधा देता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो स्कैमर्स आपके फिंगरप्रिंट, आइरिस या चेहरे की पहचान के डाटा का इस्तेमाल ऑथेंटिकेशन के लिए करते हैं.
4. ऑनलाइन डिटेल्स शेयर करने से बचें: किसी को भी अपनी निजी जानकारी शेयर न करें. वहीं, किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर भी अपनी निजी जानकारी पोस्ट न करें. इससे डिटेल्स हैक होने का खतरा रहता है.
5. ऑफिशियल हेल्पलाइन का इस्तेमाल करें: अगर आपको लगता है कि आप साइबर क्राइम के शिकार हुए हैं तो आपको साइबर क्राइम हेल्पलाइन: 1930 पर कॉल करें UIDAI हेल्पलाइन: 1947 पर कॉल करना चाहिए.