टोयोटा ने नई इलेक्ट्रिक SUV का टीजर किया जारी, भारतीय बाजार में कब होगी लॉन्च; जानें इसकी खासियत
रिपोर्ट के मुताबिक, टोयोटा की इलेक्ट्रिक SUV में कई एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसमें बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट्स, ड्यूल-टोन इंटीरियर, ADAS सेफ्टी फीचर्स और 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है.
नई दिल्ली: जानी-मानी कार निर्माता टोयोटा अलग-अलग सेगमेंट में अपने वाहन बेचती है. अब कंपनी भारतीय बाजार में एक नई SUV लाने की तैयारी कर रही है. इस आने वाली SUV को लेकर टोयोटा ने एक टीजर भी जारी किया है.
कंपनी ने टीजर किया जारी
टोयोटा बहुत जल्द भारत में अपनी नई SUV लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है, जिससे साफ है कि यह मॉडल अब बाजार में आने के काफी करीब है. माना जा रहा है कि यह SUV कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी.
टीजर से क्या संकेत मिले
जारी किए गए टीजर में SUV का आगे का हिस्सा दिखाई देता है. इसमें DRL लाइट्स और टोयोटा का लोगो साफ नजर आता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह SUV इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पेश की जाएगी और इसे खास तौर पर भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
बैटरी और रेंज की उम्मीद
फिलहाल, टोयोटा ने बैटरी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इसमें मारुति e Vitara जैसी ही दो बैटरी ऑप्शन मिल सकते हैं. इन बैटरियों के साथ यह SUV करीब 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हो सकती है.
फीचर्स होंगे आधुनिक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा की इस इलेक्ट्रिक SUV में कई एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसमें बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट्स, ड्यूल-टोन इंटीरियर, ADAS सेफ्टी फीचर्स और 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है.
लॉन्च टाइमलाइन और मुकाबला
कंपनी ने अभी लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन मीडिया खबरों के अनुसार, टोयोटा इस नई SUV को 19 जनवरी को भारत में लॉन्च कर सकती है. लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला MG Windsor EV, Hyundai Creta Electric, Maruti e Vitara और Tata Curvv EV जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से होगा.
कैसा होगा डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो अर्बन क्रूजर ईवी में मारुति की झलक साफ दिखाई देती है. गाड़ी का डिजाइन संतुलित और मॉडर्न नजर आता है. इसमें क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल दी गई है और साथ ही ADAS मॉड्यूल और एक्टिव एयर फ्लैप्स दिए जाएंगे. SUV में 18 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और बॉडी कलर ORVMs दिए जाएंगे. कंपनी के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500 किलोमीटर तक चल सकती है.