नई जॉब के चक्कर में बैंक अकाउंट हो रहे खाली, कहीं आप भी तो नहीं फंस गए जाल में
Cyber Fraud: फेक जॉब स्कैम कितनी तेजी से बढ़ रहा है, यह बताने की जरूरत नहीं है. लोगों को ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया जाता है जिसके बाद उनसे नौकरी दिलाने के लिए पैसे मांगे जाते हैं. जरूरतमंद लोग ऐसा कर भी देते हैं. इस तरह के स्कैम से बचना बेहद जरूरी है. चलिए जानते हैं कि SBI बैंक ने इसे लेकर क्या टिप्स दी हैं.
Fake Job Scam: SBI ने उन लोगों के लिए चेतावनी जारी की है जो नौकरी चाहते हैं. बैंक ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके यूजर्स को फेक जॉब ऑफर स्कैम के बारे में बताया है. बैंक ने नौकरी चाहने वालों को सलाह दी है कि अगर उनके पास किसी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म या कॉल के जरिए किसी जॉब की रिक्वेस्ट आती है तो उन्हें सावधान रहना होगा. इस तरह के ऑफर फेक होते हैं और ये लोगों को झांसा देने के लिए ही लाए जाते हैं.
इस तरह के फेक जॉब स्कैम से बचकर रहना बहुत जरूरी है. बैंक ने कहा, "स्कैमर्स नौकरी चाहने वालों को अच्छी जॉब्स का लालच देते हैं और उन्हें शिकार बनाते हैं. लोगों से उनकी निजी जानाकरी मांगी जाती है. आपको अपनी कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करनी है. सतर्क रहें और धोखाधड़ी से खुद को बचाएं!" देखें पोस्ट-
ऑनलाइन जॉब स्कैम से बचने की टिप्स:
-
एसबीआई ने कुछ टिप्स भी शेयर किए हैं जो जॉब चाहने वालों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित रहने में मदद करेंगे. आपको इन सभी टिप्स को गांठ बांध लेना चाहिए.
-
बैंक ने यूजर्स से कहा है कि वे अपनी सेंसिटिव जानकारी कभी किसी के साथ शेयर न करें.
-
अगर कोई आपको जॉब ऑफर कर रहा है तो आपको उस कंपनी के बारे में आधिकारिक सोर्सेज से पता करना होगा.
-
जॉब ऑफर के लिए कभी भी पेमेंट न करें. अगर कोई वैध इम्प्लॉयर है तो वो जॉब के लिए कोई एप्लीकेशन या ट्रेनिंग फीस नहीं मांगता है.
-
अगर कोई मैसेज संदिग्ध लगता है तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें.
-
अननोन नंबर, ईमेल या मैसेजेजे के जरिए आने वाले जॉब ऑफर से सावधान रहें.
-
किसी भी तरह के स्कैम के मामले में साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें.