रोबोट वैक्यूम क्लीनर या हैंडहेल्ड? आपके घर के लिए कौन-सा रहेगा बेस्ट, यहां समझिए

Vacuum Cleaner: अगर आप हर रोज अपने घर को साफ नहीं कर पाते हैं या फिर थक जाते हैं, तो इस काम को आसान बनाने के लिए वैक्यूम क्लीनर की जरूरत पड़ती है. आजकल के लाइफस्टाइल के हिसाब से यह बेहद ही जरूरी हो चुके हैं. वैक्यूम क्लीनर भी दो तरह के होते हैं और यहां हम आपको बता रहे हैं कि दोनों के क्या-क्या फायदे होते हैं.

Imran Khan claims
Canva

.Vacuum Cleaner: आजकल की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि हम सभी भागदौड़ में लगे रहते हैं. ऑफिस जाने के साथ-साथ हर रोज घर की डीप क्लीनिंग करना या फिर नॉर्मल सफाई करना भी कई बार मुश्किल हो जाता है. ऐसे में लोग ऐसे ऑप्शन्स की तलाश करते हैं जो इस तरह के कामों में आपकी मदद करें. अब अगर सफाई की बात आई है तो वैक्यूम क्लीनर से बेहतर कुछ नहीं है. हालांकि, वैक्यूम क्लीनर भी दो तरह के होते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में. 

बता दें की दो तरह के वैक्यूम क्लीनर होते हैं जिनमें से एक हैंडहेल्ड और दूसरा रोबोट क्लीनर होता है. दोनों के ही अपने-अपने फायदे होते हैं. इनकी कीमत में भी काफी अंतर होता है. आप अपनी जरूरत के अनुसार दोनों में से कोई भी चुन सकते हैं. हालांकि, खरीदने से पहले आपको इनके बारे में जान लेना चाहिए कि ये किस तरह से काम करते हैं. यहां हम आपको इन दोनों वैक्यूम क्लीनर्स के बारे में बता रहे हैं कि इनमें क्या-क्या खासियतें होती हैं.

रोबोट वैक्यूम क्लीनर:

  1. यह ऑटोमेटिक काम करता है. इससे फर्श की सफाई आसानी से हो जाती है. आपको इसके पीछे-पीछे चलने की जरूरत नहीं होती है. यह खुद से ही काम कर लेता है. 

  2. यह फर्श को मैप कर नेविगेट कर लेता है और फिर पूरे घर को घूम-घूम कर साफ करता है. 

  3. इस तरह के रोबोट वैक्यूम क्लीनर अक्सर शेड्यूलिंग और टाइमर की सुविधा के साथ आते हैं. 

  4. इस तरह का वैक्यूम क्लीनर आमतौर पर बड़े क्षेत्रों की सफाई के लिए सही रहता है. 

हैंड हेल्ड वैक्यूम क्लीनर:

  1. यह अपने आप काम नहीं करता है. इसे हाथ में पकड़कर इस्तेमाल किया जा सकता है. 

  2. इसे यूजर कंट्रोल करता है. 

  3. इस तरह का वैक्यूम क्लीनर अक्सर छोटे क्षेत्रों को साफ करने के लिए बेस्ट रहता है. 

  4. यह आमतौर पर हल्का और पोर्टेबल होता है.

India Daily