Independence Day 2025

₹200 से कम में Jio दे रहा अनलिमिटेड बेनिफिट्स, साथ OTT ऐप्स भी फ्री

Jio Affordable Plans: रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए दो प्लान्स उपलब्ध करा रहा है जो कॉलिंग, डाटा, एसएमएस बेनिफिट्स के साथ कई ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी उपलब्ध करा रहा है.

Imran Khan claims

Jio Affordable Plans: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने ग्राहकों को कुछ प्लान्स उपलब्ध कराता है. जियो हर यूजर के अनुसार, यूजर्स के लिए बेहतरीन प्लान्स उपलब्ध कराता है. चाहे आप लॉन्ग-टर्म या शॉर्ट-टर्म प्लान की तलाश कर रहे हों, यहां हम आपको कुछ ऐसे ही प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं जो किफायती होने के साथ-साथ बेहतरीन बेनिफिट्स उपलब्ध कराते हैं. अगर आपको प्लान के साथ ओटीटी ऐप्स पसंद हैं तो जियो के ये दो प्लान आपके लिए सही रहेंगे. 

जियो 200 रुपये से कम में कुछ प्लान्स उपलब्ध करा रहा है जो कई ओटीटी ऐप्स के फ्री एक्सेस के साथ आता है. ऐसे में हम आपको कुछ अच्छे प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है. 

जियो 175 रुपये का प्लान ऑफर:

जियो 175 रुपये की कीमत में एक बजट-फ्रेंडली प्रीपेड प्लान है. अगर आप बिना ज्यादा खर्च किए कई ओटीटी ऐप्स का मजा लेना चाहते हैं तो यह प्लान सही रहेगा. इसकी वैधता 28 दिनों की है. इस प्लान में 10 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इसके साथ ही सोनी लिव, जी5, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सन एनएक्सटी, कांचा लानंका, प्लैनेट मराठी, चौपाल और जियो टीवी जैसे लोकप्रिय ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. 

Jio 445 रुपये का प्लान ऑफर:

जियो 445 रुपये का रिचार्ज प्लान दे रहा है जो एंटरटेनमेंट के लिए पेश किया गया है. इसकी वैधता भी 28 दिनों की है. इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं. यह प्लान हर दिन 2 जीबी डाटा देता है, जो पूरी वैधता के दौरान 56 जीबी डाटा उपलब्ध कराता है. 

इसके अलावा, यह एंटरटेनमेंट प्लान यूजर्स को सोनी लिव, ZEE5, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सन NXT, कांचा लानका, प्लैनेट मराठी, चौपाल और फैनकोड जैसे कई ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है. इसके साथ जियो हॉटस्टार का 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. 

India Daily