लॉन्च से पहले Redmi Note 13 Pro+ का टीजर पेज हुआ लाइव, फीचर्स होंगे एकदम जबरदस्त
Xiaomi ने भारत में Redmi Note 13 Pro+ की उपलब्धता की पुष्टि कर दी है. इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. यहां दी गई जानकारी के अनुसार, यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस प्रोटेक्शन से लैस है.
Redmi Note 13 Pro+ India Launch: Redmi Note 13 सीरीज को भारत में 4 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज को इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था. इसके तहत तीन मॉडल पेश किए जा सकते हैं जिसमें Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G शामिल हैं. इसके साथ ही 6.67 इंच का 1.5K फुल-एचडी+ AMOLED पैनल और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इसके लिए कंपनी ने एक माइक्रोवेबसाइट बनाई है. वहीं, अब Redmi Note 13 Pro+ का टीजर पेज लाइव हो गया है.
Redmi Note 13 Pro+ की डिटेल्स:
Xiaomi ने भारत में Redmi Note 13 Pro+ की उपलब्धता की पुष्टि कर दी है. इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. यहां दी गई जानकारी के अनुसार, यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस प्रोटेक्शन से लैस है. इसमें 1.5K कर्व्ड स्क्रीन और IP68 रेटिंग दी गई है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है.
Redmi Note 13 Pro+ को भारत में 120W वायर्ड हाइपरचार्ज कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है जो फोन को 19 मिनट में ही शून्य से फुल चार्ज करने का दावा करता है. साथ ही यह भी कहा गया है कि फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और HDR सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल की रियर कैमरा यूनिट दी गई होगी.
Redmi Note 13 Pro+ के भारतीय वेरिएंट में चीनी वेरिएंट जैसे फीचर्स होने की उम्मीद है. इसमें एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 दिया गया है. इसके अलावा 6.7 इंच का फुल-एचडी + AMOLED डिस्प्ले दिया गया होगा. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी हो सकता है. इसमें 120W हाइपरचार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है.
Redmi Note 13 Pro+ की चीन में कीमत:
फोन को ब्लैक, सिल्वर और व्हाइट कलर में चीन में पेश किया गया था. Redmi Note 13 Pro+ का चीनी वर्जन CNY 1,999 (लगभग 22,800 रुपये) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. यह इसके 12GB + 256GB विकल्प की कीमत है. वहीं, इसके 12GB + 512GB और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: CNY 2,199 (लगभग 25,100 रुपये) और CNY 2,299 (लगभग 26,200 रुपये) है.