इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक...सोशल मीडिया पर 16 साल से कम उम्र के बच्चों के 47 लाख अकाउंट बंद
अगर फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, यूट्यूब, एक्स जैसे प्लेटफॉर्म नियमों का सही पालन नहीं करते, तो उन पर 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लग सकता है.
ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर रोक लगाने का फैसला अब असर दिखाने लगा है. सरकार ने बताया कि दिसंबर में कानून लागू होने के बाद अब तक करीब 47 लाख सोशल मीडिया अकाउंट बंद या सीमित किए जा चुके हैं. ये अकाउंट बच्चों के बताए जा रहे थे.
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि यह कानून देश के लिए गर्व की बात है. उनके अनुसार, पहले कई लोगों ने शक जताया था कि यह नियम लागू नहीं हो पाएगा, लेकिन अब नतीजे सामने हैं. सरकार का मानना है कि इससे बच्चों को सुरक्षित और बेहतर बचपन मिलेगा.
कानून कैसे किया गया लागू?
सोशल मीडिया कंपनियों को यूजर्स की उम्र जांचने के लिए कई तरीके अपनाने पड़े, जैसे –
पहचान पत्र (ID), चेहरे से उम्र पहचानने वाली टेक्नोलॉजी, पुराने अकाउंट डेटा की जांच आदि. सरकार के अनुसार, सभी बड़ी कंपनियों ने नियमों का पालन किया और समय पर रिपोर्ट सौंपी.
नियम तोड़ने पर मिलेगी भारी सजा
अगर फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, यूट्यूब, एक्स जैसे प्लेटफॉर्म नियमों का सही पालन नहीं करते, तो उन पर 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लग सकता है. हालांकि, व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर जैसे मैसेजिंग ऐप्स को इस कानून से बाहर रखा गया है.
मेटा ने क्या कहा?
फेसबुक और इंस्टाग्राम की कंपनी मेटा ने बताया कि उसने अकेले करीब 5.5 लाख अकाउंट हटाए. हालांकि, कंपनी ने कानून की आलोचना करते हुए कहा कि छोटे ऐप्स पर बच्चों की सुरक्षा का खतरा बना रह सकता है.
कुछ संगठन मानते हैं कि सोशल मीडिया कई बच्चों के लिए सपोर्ट सिस्टम भी है, खासकर दूरदराज इलाकों में रहने वालों के लिए. वहीं, यह भी सामने आया कि कुछ बच्चों ने नियमों को चकमा देने की कोशिश की.
दूसरे देश भी ले रहे हैं सीख
ऑस्ट्रेलिया के इस कदम पर दुनिया की नजर है. डेनमार्क और मलेशिया जैसे देश भी बच्चों के लिए ऐसे ही कानून पर विचार कर रहे हैं. भारत में भी मद्रास हाईकोर्ट ने इस तरह के कानून की संभावना पर टिप्पणी की है.