Year Ender 2023: WhatsApp के इन टॉप 6 फीचर्स ने मचाया धमाल, यूजर डिमांड पर हुए लॉन्च
Shilpa Srivastava
2023/12/25 13:29:29 IST
WhatsApp के नए फीचर्स
WhatsApp ने 2023 में कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं जिन्होंने यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाया है.
यूजर्स की डिमांड
कंपनी ने यूजर्स की डिमांड को पूरा करते हुए ये सभी फीचर्स किए गए हैं.
सीक्रेट कोड फीचर
आपकी प्राइवेट लॉक्ड चैट दूसरे नहीं पढ़ पाएंगे क्योंकि इसे खोलने के लिए 4 अंकों का कोड एंटर करना होता है.
Pin मैसेजेज फीचर
WhatsApp पर किसी ग्रुप में या इंडीविजुअल चैट पर किसी स्पेशल फीचर को पिन किया जा सकता है.
Edit मैसेज फीचर
WhatsApp मैसेज में हुए टाइपो एरर को एडिट फीचर के जरिए ठीक किया जा सकता है.
HD इमेज फीचर
WhatsApp पर फोटो भेजने से पहले ऊपर दिए गए HD आइकन पर टैप कर दें. इससे फोटो क्वालिटी खराब नहीं होगी.
Silence Unknown कॉल
यह फीचर WhatsApp पर हो रहे कॉल फ्रॉड को रोकने के लिए पेश किया गया था.
WhatsApp Channels
आप अपना चैनल बनाकर उसमें अपडेट डाल सकते हैं. इससे लोग आपको फॉलो करेंगे और आप पॉपुलर हो जाएंगे.
नए साल में आ सकते हैं फीचर्स
WhatsApp कंपनी नए साल में और भी कई नए फीचर्स पेश कर सकती है.