अगर इस तरह से करेंगे ऑर्डर तो मात्र 399 रुपये में घर पहुंचेगा Redmi A3!
Amazon Great Freedom Festival सेल शुरू होने से पहले ही आपको कई फोन्स को कम कीमत में खरीदा जा सकता है. Redmi A3 को आप 7,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं. अगर आप किसी को फोन गिफ्ट करना चाहते हैं या फिर अपने लिए नया फोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा.
Amazon Great Freedom Festival सेल का आयोजन किया जाना है. यह सेल जल्द ही शुरू होगी. हालांकि, यह सेल कब से शुरू होगी इसकी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इस सेल से पहले कुछ फोन्स को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा जिनमें से एक Redmi A3 है. अगर आप 7,000 रुपये से कम में फोन खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको अमेजन पर मिल रहे एक जबरदस्त ऑफर के बारे में बता रहे हैं. इस फोन के साथ फ्लैट डिस्काउंट समेत एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.
Redmi A3 की बात करें तो इसे 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है जिसे 30% डिस्काउंट के साथ 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. सिर्फ यही नहीं, अगर आप चाहें तो इसे हर महीने 339 रुपये देकर भी खरीदा जा सकेगा. इसके साथ अलावा आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 6,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल जाएगा. पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद इस फोन को 399 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Redmi A3 के फीचर्स:
इस फोन का प्रीमियम हेलो डिजाइन काफी अच्छा लग रहा है. इसमें मीडियाटेक हेलियो जी36 प्रोससर और 6 जीबी तक की रैम दी गई है. साथ ही 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. इसमें 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. साथ ही फास्ट साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स की है.
फोन में 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. यह गूगल लेंस के साथ आता है. इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10 वॉट के चार्जर को सपोर्ट करती है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है.