डॉक्टरों को पीछे छोड़ रहा ChatGPT? बताया 5 साल पुरानी बीमारी का इलाज
Reddit Viral Healthcare Story: एक यूजर ने कहा था कि ChatGPT को एक मिनट से भी कम समय में एक ऐसे मेडिकल इश्यू को हल कर दिया है जो 5 साल पुराना है. यह मामला क्या है, यूजर को क्या दिक्कत थी और चैटजीपीटी ने उसे कैसे हल किया, चलिए जानते हैं.

Reddit Viral Healthcare Story: LinkedIn के को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने हाल ही में एक वायरल रेडिट पोस्ट पर प्रकाश डाला है जिसमें एक यूजर ने कहा था कि ChatGPT को एक मिनट से भी कम समय में एक ऐसे मेडिकल इश्यू को हल कर दिया है जो 5 साल पुराना है. यह मामला क्या है, यूजर को क्या दिक्कत थी और चैटजीपीटी ने उसे कैसे हल किया, चलिए जानते हैं.
रेडिट यूजर ने बताया कि उसे जॉ क्लिकिंग की समस्या था जो बॉक्सिंग के दौरान हुई थी. इसके लिए उसने ईएनटी स्पेशलिस्ट, दो एमआरआई और मैक्सिलोफेशियल स्पेशलिस्ट से भी कंसल्ट किया लेकिन समस्या वैसे की वैसे ही रही. इसके बाद यूजर ने बिना सोचे समझे ChatGPT की तरफ रुख किया.
ChatGPT ने बताया हल:
AI ने बताया कि यूजर को यह समस्या शायद जबड़े की डिस्क के हिल जाने के चलते हो सकती है. उसने एक खास तरीका बताया. इसमें मुंह खोलना है और जीभ की सही जगह और दोनों तरफ बराबर मूवमेंट पर ध्यान देना होता है. यूजर ने लिखा, कि उसने यह तरीका एक मिनट तक आजमाया और अचानक क्लिक की आवाज ही नहीं आई. पांच साल से मैं इस तकलीफ के साथ जी रहा था और AI ने एक मिनट में हल निकाल दिया.
हॉफमैन ने इसकी जानकारी X पोस्ट के जरिए दी. इस पर यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि डॉक्टर ChatGPT से नफरत करेंगे. यह WebMD से 1000% ज्यादा मददगार है. हालांकि, इस कमेंट को लेकर हॉफमैन ने असहमति जताई. उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें यकीन नहीं है कि डॉक्टर इससे नफरत करेंगे. अगर सही तरीके से लागू किया जाए तो AI, डॉक्टरों को मरिजों का तेजी से इलाज करने, पेपरवर्क को कम करने और पेशेंट कैपेसिट बढ़ाने में मदद कर सकता है.
हालांकि, हेल्थकेयर प्रोफेशनल एक्सपर्ट, मेडिकल एडवाइस को AI डिवाइसेज से बदलने के खिलाफ चेतावनी देते रहते हैं लेकिन रेडिट की यह कहानी चर्चा को तेज करती है कि कैसे AI कैसे हेल्थ सेक्टर में क्रांति ला सकता है.