menu-icon
India Daily

आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा Realme 15T 5G, जानें कहां देखें लाइवस्ट्रीमिंग

Realme 15T India Launch: Realme 15T 5G को भारतीय बाजार में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में 7000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. चलिए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास दिया जा सकता है.

Shilpa Shrivastava
Realme 15T India Launch
Courtesy: Realme

Realme 15T India Launch: Realme 15T 5G आज भारत में दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगा. इस लॉन्च इवेंट में रियलमी इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल और आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. आधिकारिक टीजर के अनुसार, Realme 15T 5G की भारत में कीमत 20,000 रुपये से कम होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 20,999 रुपये, 22,999 रुपये और 24,999 रुपये होने की उम्मीद है. 

Realme 15T 5G को फ्लिपकार्ट, रियलमी इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. इसे तीन कलर यानी फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क ब्लू और सूट टाइटेनियम में उपलब्ध कराया जाएगा. 

Realme 15T 5G के फीचर्स:

Realme 15T में 6.57 इंच का 4R कंफर्ट+ एमोलेड स्क्रीन होगी जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 4000 निट्स तक होगी. कंपनी के अनुसार, यह हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 मैक्स 5G प्रोसेसर पर काम करेगा. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर काम करेगा. इसके साथ तीन साल का ऑपरेटिंग सिस्टम और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा. इसके साथ ही कई एआई फीचर्स भी मौजूद होंगे, जिनमें AI एडिट जिनी, AI स्नैप मोड और AI लैंडस्केप शामिल हैं.

इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया होगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा. सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा. फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं. यह फोन IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग वाला होगा, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा. फोन में 7000mAh की बैटरी होगी. यह वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.