स्टीव जॉब्स कभी कबाड़ में फेंकने वाले थे Apple-1, अब इतने करोड़ में हुआ नीलाम

Apple-1 Computer Auction: एप्पल का सबसे पुराना कंप्यूटर Apple-1 315,914 डॉलर (करीब 2.6 करोड़ रुपये) में नीलाम हुआ है. इसे स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनियाक ने अपने पहले एप इंजीनियर को गिफ्ट किया था. इससे पहले Apple II लाने के लिए इसे हटाने का प्लान था लेकिन फिर इसे गिफ्ट कर दिया. चलिए जानते हैं इसके बारे में. 

Social Media
India Daily Live

Apple-1 Computer Auction: Apple का सालों पुराने प्रोडक्ट को नीलामी में करोड़ों में बेचा गया है. इतिहास की इस टेक्नोलॉजी यानी Apple-1 कंप्यूटर की नीलामी 315,914 डॉलर (करीब 2.6 करोड़ रुपये) में हुई है. बता दें कि यह कंप्यूटर स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनियाक द्वारा बनाया गया पहला कंप्यूटर है. इसे कंपनी के पहले एप्लीकेशन इंजीनियर को तोहफे में दिया गया था. देखा जाए तो यह सिर्फ एक कंप्यूटर नहीं है बल्कि Apple के शुरुआती दिनों की एक झलक है. इस नीलामी के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि लोग अभी भी Apple के शुरुआती प्रोडक्ट्स को कितना पसंद करते हैं. 

यह Apple-1 कंप्यूटर Apple के शुरुआती कर्मचारियों में से एक डाना रेडिंगटन का था. इसे बेचने वाली कंपनी RR Auction के अनुसार, यह कंप्यूटर डाना के पास 1978 से था. इस नीलामी से पहले, बोर्ड Apple कलेक्टर्स के लिए भूली बिसरी याद कहा जा सकता था और इसे सेल के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया था. 

Apple 1 कंप्यूटर क्या है?

यह पूरी तरह से काम कर रहा है और इसे चलाने के लिए सभी जरूरी कंपोनेंट्स और एक्सेसरीज भी उपलब्ध हैं. यह स्पेशल Apple-1 बोर्ड, Apple के शुरुआती कर्मचारी डाना रेडिंगटन के कलेक्शन में मौजूद था. ये बोर्ड डाना को स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनियाक ने दिया था. यह बोर्ड डाना को तब मिला था जब कंपनी Apple II के लिए पुराने Apple-1 बोर्ड को हटाने की तैयारी कर रही थी. Apple-1 रजिस्ट्री में #104 के तौर पर इसे लॉग किया गया था. 

नीलामी के दौरान दिए गए सेट में में मूल 'NTI' Apple-1 बोर्ड, एक पीरियड चेरी मैकेनिकल कीबोर्ड, एक एडवांस इनसिग्निया LCD मॉनिटर और कुछ एक्सेसरी, बिजनेस कार्ड और वोजनियाक के साथ रेडिंगटन की एक फोटो शामिल है. जून 2024 में Apple-1 एक्सपर्ट कोरी कोहेन ने इस रिस्टोर किया था और उस समय इस बोर्ड के कुछ कंपोनेंट्स गायब थे. इसमें इंटीग्रेटेड सर्किट और कैपेसिटर शामिल थे. फिर कोहेन ने इन पार्ट्स को बदल दिया. बता दें कि Apple-1 पूरी तरह से असेंबल करके बेचे जाने वाले पहले पर्सनल कंप्यूटरों में से एक था, जो शौकिया किट से लेकर इस्तेमाल के लिए तैयार मशीनों तक के अहम बदलाव को दिखाता है.