Oppo F31 Series India Launch: 15 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी ओप्पो एफ31 सीरीज, देखें क्या होगा खास
Oppo F31 Series India Launch: ओप्पो एफ31 सीरीज को 15 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में क्या कुछ दिया जा सकता है, चलिए जानते हैं.
Oppo F31 Series India Launch: ओप्पो एफ31 सीरीज अगले हफ्ते भारत में लॉन्च की जाएगी. यह कंपनी की एफ सीरीज लाइनअप की नई डिवाइस होगी. इस सीरीज के तहत तीन हैंडसेट पेश किए जाएंगे जिनमें ओप्पो एफ31 5जी, ओप्पो एफ31 प्रो 5जी और ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी शामिल है. कंपनी ने इन तीनों फोन्स को ड्यूरेबल चैंपियन नाम दिया गया है. इससे यह साफ होता है कि ये तीनों फोन्स काफी ड्यूरेबल रहेंगे.
ओप्पो ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए घोषणा की थी कि भारत में 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे इस सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. यह एक मिड-रेंज फोन हो सकता है. इस साल मार्च में लॉन्च हुए ओप्पो F29 लाइनअप का यह सक्सेसर होगा.
ओप्पो एफ31 सीरीज की भारत में कीमत:
रिपोर्ट्स के अनुसार, ओप्पो एफ31 5जी की कीमत भारत में 20,000 रुपये से कम होगी. यह हैंडसेट अपने पिछले मॉडल की तुलना में सस्ता होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 8 जीबी + 128 जीबी रैम और स्टोरेज वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये थी. वहीं, ओप्पो एफ31 प्रो 5जी और ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी की कीमत क्रमशः 30,000 रुपये और 35,000 रुपये से कम हो सकती है.
ओप्पो एफ31 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन:
ओप्पो एफ31 सीरीज को धूल और पानी से बचाने के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग दी गई है. इस लाइनअप में तीनों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है. वहीं, इस सीरीज में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा, एक टिप्सटर के अनुसार, अपकमिंग स्मार्टफोन लाइनअप 7000mAh की बैटरी के साथ आएगा.
डिजाइन की बात करें तो यह स्टैंडर्ड ओप्पो एफ31 5जी फोन के किनारे राउंड होंगे. वहीं, इसमें स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल होगा, जो रियर पैनल के ऊपर लेफ्ट साइड मौजूद है. यह ब्लू, ग्रीन और कलर में पेश किया जा सकता है.
ओप्पो एफ31 प्रो 5जी में भी कुछ ऐसा ही कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है. यह गोल्ड और ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है. ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी की बात करें तो यह टॉप मॉडल होगा. इसके बैक पैनल पर बीच में एक राउंड रियर कैमरा यूनिट होगा. यह ब्लू, पिंक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा.
और पढ़ें
- 9 सितंबर को लॉन्च होगी iPhone 17 सीरीज, यहां देख सकेंगे लॉन्च इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग
- Apple Awe Dropping Event: 9 सितंबर को लॉन्च होगी आईफोन 17 सीरीज, यहां जानें किन प्रोडक्ट्स को किया जा सकता है बंद
- AI Power: 'कोई भी बना सकता है परमाणु बम....सोच से भी ज्याद खतरनाक है एआई', गॉडफादर ने की खौफनाक भविष्यवाणी