Online Gaming Bill 2025: ऑनलाइन गेमिंग में फंस गया है मोटा पैसा? परेशान ना हों, वापस पाने का ये है तरीका

अगर आपका पैसा इन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स में फंसा है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. कंपनियों ने घोषणा की है कि वॉलेट बैलेंस निकालने की सुविधा हमेशा उपलब्ध रहेगी.

Pinterest
Reepu Kumari

Online Gaming Bill 2025: देश में ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेग्युलेशन) बिल 2025 को मंजूरी दे दी है. इसके बाद यह कानून बन गया है और अब रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सख्ती बढ़ गई है. इस फैसले से कई कंपनियों ने अपनी रियल-मनी गेमिंग सेवाएं बंद करने का ऐलान कर दिया है.

ऐसे में लाखों यूजर्स का पैसा इन ऐप्स के वॉलेट्स में फंसा हुआ है. लेकिन राहत की बात यह है कि कंपनियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यूजर का बैलेंस पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और आसानी से निकाला जा सकता है.

बंद करने का ऐलान

देश की प्रमुख गेमिंग कंपनियों जैसे Dream11, MPL, PokerBaazi, My11Circle, Zupee, WinZO और Probo ने अपने-अपने रियल मनी गेम्स बंद करने का ऐलान किया है. Dream11 ने बताया कि अब वह अपनी दूसरी सेवाओं जैसे FanCode और DreamSetGo पर ध्यान देगा. PokerBaazi और My11Circle ने भी कहा कि खिलाड़ियों का पैसा सुरक्षित रहेगा और निकासी की प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी.

ऐसे मिलेगा फंसा हुआ पैसा वापस

अगर आपका पैसा इन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स में फंसा है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. कंपनियों ने घोषणा की है कि वॉलेट बैलेंस निकालने की सुविधा हमेशा उपलब्ध रहेगी. यूजर्स को केवल निकासी के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी, जिसके बाद 24 से 48 घंटों के भीतर पैसा सीधे बैंक अकाउंट या UPI आईडी में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

कंपनियों का भरोसा और आगे की योजना

Dream11 और My11Circle जैसी कंपनियों ने यूजर्स को भरोसा दिलाया है कि उनका बैलेंस सुरक्षित रहेगा. वहीं, WinZO और Probo जैसी कंपनियां नए कानून के तहत अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव की तैयारी कर रही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कानून भविष्य में सुरक्षित और पारदर्शी ऑनलाइन गेमिंग वातावरण तैयार करने में मदद करेगा.