धड़ाम गिरी OnePlus Pad 2 की कीमत, सीमित समय के लिए है ऑफर

OnePlus Pad 2 Offer Price: OnePlus Pad 2 जुलाई में भारत में लॉन्च हुआ, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 67 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 9510 एमएएच बैटरी और 12.1 इंच 3के एलसीडी स्क्रीन है. यह निंबस ग्रे रंग में, 8 जीबी/128 जीबी और 12 जीबी/256 जीबी स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध है. इसकी कीमत को सीमित समय के लिए कम किया गया है.

OnePlus
India Daily Live

OnePlus Pad 2 Offer Price: इस साल जुलाई में OnePlus Pad 2 को भारत में लॉन्च किया गया था. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 67 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग के साथ 9510 एमएएच की बैटरी दी गई है. साथ ही 12.1 इंच 3के एलसीडी स्क्रीन दी गई है. इस टैबलेट को निंबस ग्रे कलरवे में पेश किया गया है. इसमें 8 जीबी रैम-128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी-256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसे 42,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसकी कीमत को कम कर दिया गया है.  

OnePlus Pad 2 की कीमत 8GB + 128GB के लिए 39,999 रुपये रखी गई थी. वहीं, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये थी. इसे सीमित समय के लिए कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. यह ऑफर 6 नवंबर की रात 12 बजे खत्म हो जाएगा. OnePlus Pad 2 को क्रमशः 37,999 रुपये और 40,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. ग्राहक इस डील का लाभ अमेजन के साथ-साथ वनप्लस इंडिया की वेबसाइट से भी उठाया जा सकेगा. 

OnePlus Pad 2 पर मिलेंगे ये ऑफर: 

आईसीआईसीआई, आरबीएल और कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 3,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. इसके साथ ही 4,555 रुपये हर महीने ईएमआई देकर भी इसे घर लाया जा सकता है. यह 9 महीने का नो कॉस्ट ईएमआई है. इसके अलावा 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. 

OnePlus Pad 2 के फीचर्स: 

इसमें 12.1 इंच का 3के (2120 x 3000 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 303 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी, 900 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल और डॉल्बी विजन सपोर्ट है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है, जिसे 12 जीबी तक LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक UFS3.1 स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है. यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 14 पर काम करता है. 

इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है. यह ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7, ड्यूल-बैंड वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. टैबलेट में 67 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9510mAh की बैटरी दी गई है. यह हाई-रेज सर्टिफाइड सिक्स-स्पीकर सिस्टम और फेशियल रिकग्निशन फीचर के साथ आता है.