42999 रुपये वाले OnePlus 12R पर 38250 रुपये तक का छप्परफाड़ डिस्काउंट

Amazon Sale: OnePlus 12R को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकेगा. अगर आपका बजट 40 से 42,000 रुपये तक का है तो आपको यह फोन पसंद आ सकता है. इसकी कीमत सभी ऑफर्स के बाद 4,749 रुपये रह जाती है. इस फोन पर अमेजन सेल में किन-किन ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा, चलिए जानते हैं.

Amazon
India Daily Live

Discount on OnePlus 12R: Amazon Sale में कई फोन्स को कम कीमत में खरीदा जा सकता है. इसी में OnePlus 12R भी है जिसे बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट भी ठीक-ठाक है तो यह फोन आपके लिए सही रहेगा. इस फोन पर बंपर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद फोन की कीमत 4,749 रुपये रह जाएगी. इसके साथ ही और भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

OnePlus 12R की कीमत और ऑफर्स की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है. इसे हर महीने 2,085 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसे एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके लिए आपको 38,250 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद इस फोन की कीमत 4,749 रुपये रह जाएगी. अगर आपके पास ICICI बैंक कार्ड है तो आपको 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. 

OnePlus 12R के फीचर्स: 

ड्यूल सिम पर काम करने वाला यह फोन OxygenOS 14 पर आधारित एंड्रॉइड 14 पर काम करता है. इसमें 6.82 इंच का एलटीपीओ 4.0 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. फोन में एक्वा टच फीचर दिया गया है. इससे स्क्रीन पर पानी गिरने के बाद भी इसे चलाया जा सकेगा. यह फोन क्वालकॉम फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है. 

फोन में 16 जीबी तक की रैं दी गई है. इसके साथ ही 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. कमाल की फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है. फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.