Dark Web के नुकसान हैं कितने खतरनाक, नहीं जानते होंगे आप
India Daily Live
2024/08/27 12:11:45 IST
डार्क वेब के नुकसान क्या हैं
डार्क वेब के अपने नुकसान हैं जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.
Credit: Canvaअवैध एक्टिविटीज
यहां ड्रग्स, वेपन और ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसी एक्टिविटीज को बढ़ावा दिया जाता है.
Credit: Canvaसाइबर अटैक
यहां से साइबर अटैक का प्लान बनाने से लेकर हैकिंग टूल्स भी खरीदा जा सकते हैं.
Credit: Canvaआपत्तिजनक कंटेंट
डार्क वेब पर अवैध और आपत्तिजनक कंटेंट जैसे चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज कंटेंट भी देखे जा सकते हैं.
Credit: Canvaफर्जी प्लान्स
स्कैम और फर्जी योजनाओं का सपोर्ट दिया जाता है जिससे लोगों के पैसे चुराए जाते हैं.
Credit: Canvaपहचान सुरक्षित नहीं
यहां आपकी पहचान और डाटा सुरक्षित नहीं रहते हैं तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं.
Credit: Canvaकानूनी मामलों में फंसना
यहां अवैध एक्टिविटीज में शामिल होने के चलते आप कानूनी मामलों में फंस सकते हैं.
Credit: Canvaवित्तीय नुकसान
यहां से लोगों को लाखों-करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है.
Credit: Canvaमेंटल हेल्थ पर असर
यहां मौजूद हिंसक और आपत्तिजनक कंटेंट के चलते मेंटल हेल्थ पर असर पड़ सकता है.
Credit: Canva