IND vs SA: पांचवें टी20 में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, तिलक-वरुण और बुमराह की तिकड़ी ने दिलाई जीत
भारत ने अहमदाबाद में पांचवें टी20 में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया. हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की धुआंधार पारियों ने टीम को बड़ी जीत दिलाई.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रन से मात दी. टीम इंडिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की.
कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 231 रन बनाए. हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी और तिलक वर्मा के साथ उनके साझेदारी ने भारतीय टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया और साउथ अफ्रीका की हार पक्की कर दी.
पहली साझेदारी की शुरुआत
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ने 5.4 ओवर में 63 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. अभिषेक शर्मा 21 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद संजू सैमसन ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया.
हार्दिक पंड्या का तूफान
115/3 के स्कोर पर भारत को जरूरत थी कि कोई बड़ा शॉट खेलने वाला बल्लेबाज आए. हार्दिक पंड्या ने आते ही धुआंधार बल्लेबाजी की. 16 गेंद में उन्होंने फिफ्टी ठोकी, जो किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज टी20I पचासा था. उनकी इस ताबड़तोड़ बैटिंग ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया और विपक्षी गेंदबाजों की नींद उड़ा दी.
तिलक वर्मा के साथ जोरदार साझेदारी
दूसरे छोर से तिलक वर्मा ने भी बड़े शॉट खेलते हुए हार्दिक का पूरा सहयोग किया. दोनों ने मिलकर 44 गेंद में 105 रन जोड़कर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. हार्दिक-तिलक की इस साझेदारी ने साउथ अफ्रीका की रणनीति पूरी तरह से ध्वस्त कर दी.
साउथ अफ्रीका की कोशिशें बेअसर
साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारत के गेंदबाजों ने समय रहते विकेट लेकर विपक्षी टीम को नियंत्रण में रखा. हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी में भी डेवाल्ड ब्रेविस का महत्वपूर्ण विकेट लिया. भारतीय गेंदबाजों ने 200 रन के विशाल लक्ष्य का जवाब देते हुए साउथ अफ्रीका को 8 विकेट पर 200 रन तक सीमित किया.
सीरीज पर कब्जा और कप्तान सूर्यकुमार का रिकॉर्ड
इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम अब तक कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है. हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की प्रदर्शन ने भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई और सीरीज में रोमांचक अंत सुनिश्चित किया.