सिग्नेचर फोन के साथ लॉन्च हुई Moto Watch, कीमत 5999 रुपये से शुरू
Moto Watch को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है. चलिए जानते हैं इस वॉच की खासियतें क्या हैं.
नई दिल्ली: मोटोरोला सिग्नेचर स्मार्टवॉच के साथ मोटो वॉच को भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टवॉच को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसमें कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फंक्शनैलिटी दी गई है, जिससे यह आपकी हेल्थ का पूरा ख्याल रखता है. इसके अलावा 1.4 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसकी कीमत क्या है और इसे कहां से खरीदा जा सकेगा, चलिए जानते हैं.
मोटो वॉच की भारत में कीमत: इसके सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है. वहीं, इसके मेटल और लैदर स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है. इसे 30 जनवरी से मोटोरोला इंडिया वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा. इस वॉच को सिलिकॉन स्ट्रैप मॉडल पैंटोन हर्बल गार्डन, पैंटोन वोल्केनिक ऐश और पैंटोन पैराशूट पर्पल कलर में उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा लेदर स्ट्रैप वेरिएंट पैंटोन मोचा मूस शेड में आता है. इसके साथ ही स्टेनलेस स्टील बैंड मॉडल मैट ब्लैक और मैट सिल्वर कलर में भी उपलब्ध कराया गया है.
मोटो वॉच के स्पेसिफिकेशन्स:
इसे राउंड डायल के साथ डिजाइन किया गया है. इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है. इसमें 1.4 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मौजूद है. इसमें 4 जीबी स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करती है. इसके साथ ही हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, रिकवरी मॉनिटरिंग, हाइड्रेशन रिमाइंडर, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग, स्टेप काउंटर और कैलोरी काउंटर जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही स्लीप मॉनिटरिंग फीचर्स भी दिए गए हैं.
ये हैं अन्य फीचर्स:
यह स्मार्टवॉच एंड्रॉइड 12 या नए वर्जन पर चलेगी. इसमें कई सेंसर्स दिए गए हैं, जिनमें एक्सेलेरोमीटर, एक जायरोस्कोप, एक PPG सेंसर, SpO2 सेंसर, एक एम्बिएंट लाइट सेंसर और एक ई-कम्पास मौजूद हैं. एक बार के चार्ज में 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी. वहीं, पांच मिनट की चार्जिंग में एक दिन की पावर मिलेगी. धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. साथ ही यह स्मार्टवॉच 1 ATM तक वाटर रेसिस्टेंट है.