7000mAh बैटरी से लैस Moto G57 Power इस दिन भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत
Moto G57 Power को भारतीय मार्केट में 24 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. कहा जा रहा है कि इसे इस महीने के आखिरी में लॉन्च किया जाएगा.
नई दिल्ली: Moto G57 Power को इस महीने 24 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. टेक कंपनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की है. इस हैंडसेट को हाल ही में 5 नवंबर को चुनिंदा यूरोपीय देशों में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने स्मार्टफोन के कई फीचर्स भी जारी किए हैं. यह फोन स्नैपड्रैगन 6s जेन 4 प्रोसेसर और 7000mAh की बैटरी से लैस होगा. इस फोन में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर दिया जाएगा.
कंपनी ने X पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि Moto G57 Power भारत में 24 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. फोन का भारतीय वेरिएंट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश हो सकता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 सेंसर मौजूद है. इसे फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा.
Moto G57 Power के संभावित फीचर्स और कीमत:
मोटोरोला ने 5 नवंबर को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में Moto G57 Power को 279 यूरो (लगभग 28,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. यह फोन पैनटोन कॉर्सेयर, पैनटोन फ्लुइडिटी और पैनटोन पिंक लेमोनेड कलर में उपलब्ध है. कंपनी ने टीज करते हुए कहा है कि Moto G57 Power भारत में करीब 3 कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा.
Moto G57 Power में 120Hz रिफ्रेश रेट, 391 ppi पिक्सल डेनसिटी, 1050 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस समेत कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दी जाएगी. इसके साथ 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी दी गई है. इसमें स्नैपड्रैगन 6s जेनरेशन 4 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. फोन में 7000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
कैमरा और रेटिंग की डिटेल्स:
कैमरे की बात करें तो, Moto G57 Power में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक अननोन 3-इन-1 लाइट सेंसर है. फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है. इसके धूल और छींटों से सुरक्षित रखने के लिए IP64 रेटिंग दी गई है. वहीं, गिरने से बचाने के लिए MIL-STD-810H6 सर्टिफिकेशन प्राप्त है.