AQI Weather

Lava का दिवाली धमाका, महज 21 रुपये में मिलेंगे 999 रुपये वाले Probuds

Lava Probuds Aria 911 Mega Flash Sale: दिवाली सेल के तहत आप लावा के प्रोबड्स आरिया 911 को 21 रुपये में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे…

Lava
Shilpa Srivastava

Lava Probuds Aria 911 Mega Flash Sale: लावा कंंपनी ने मेगा फ्लैश सेल की घोषणा कर दी है. कंपनी 21 अक्टूबर को प्रोबड्स आरिया 911 की मेगा फ्लैश सेल आयोजित करेगी. यह एक फेस्टिव ऑफर है. इसके तहत कंपनी ने ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स के लिए 30 दिवसीय ट्रायल प्रोग्राम शुरू कर रही है. यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है. इस ऑफर के तहत पहले 100 ग्राहकों के लिए स्पेशल मौका है. 

कितने में मिलेंगे लावा प्रोबड्स: प्रोबड्स ने दिवाली जीरो-रिस्क मुहूर्त सेल नाम का एक स्पेशल दिवाली अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य फेस्टिव सीजन में लोगों की बचत कराना है. यह सेल 21 अक्टूबर को दोपहर 1:15 बजे से शुरू होगी, जो मुहूर्त ट्रेडिंग डे के साथ मेल खाता है. प्रोबड्स आरिया 911 को 999 रुपये के बजाय 21 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

कंपनी का कहना है कि यह फ्लैश सेल 100 यूनिट के लिए ही है. यह पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगी. इसे अमेजन इंडिया और lavamobiles.com पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है. 

30 दिन तक इस्तेमाल के बाद रिटर्न कर पाएंगे प्रोडक्ट:

कंपनी अपने 30 दिवसीय ट्रायल प्रोग्राम का भी प्रमोशन कर रही है, जिसके जरिए खरीदारों को एक खास मौका दिया जा रहा है. अगर यूजर को प्रोडक्ट खरीदते हैं और उसे एक महीने तक इस्तेमाल करने के बाद संतुष्ट नहीं रहते हैं, तो वो उस प्रोडक्ट को घर बैठे रिटर्न कर सकते हैं. इसमें नो क्वेश्चन आस्क्ड पॉलिसी है, यानी बिना कुछ पूछे आपको पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा. कंपनी के अनुसार, यह मनी बैक चैलेंज वायर्ड ईयरफोन को छोड़कर सभी प्रोबड्स ऑडियो डिवाइस पर लागू किया गया है. 

इस कॉम्पेटीशन में ले सकते हैं हिस्सा:

प्रोबड्स के मेगा दिवाली कॉन्टेस्ट के तहत, यूजर मुहूर्त ट्रेडिंग बैनर का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. इसे इंस्टाग्राम पर हैशटैग #ReturnWaliDiwali का इस्तेमाल करके पोस्ट कर सकते हैं. साथ ही आधिकारिक अकाउंट @prozone_in को भी टैग कर सकते हैं. यह कॉम्पेटीशन 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा. वहीं, विजेताओं की घोषणा 22 अक्टूबर को की जाएगी.

कंपनी के अनुसार, इसके जरिए 110 विनर्स को चुना जाएगा. 100 विनर्स को प्रोबड्स E1, जबकि पांच-पांच विजेताओं को प्रोबड्स आरिया 911 और प्रोबड्स वेव 921 दिए जाएंगे.